बुधनी में कार्यक्रम: CM शिवराज ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

बुधनी, मध्यप्रदेश। बुधनी विकासखंड में शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर आयोजित कार्यक्रम में CM शिवराज ने गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया है।
बुधनी में कार्यक्रम
बुधनी में कार्यक्रमSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बुधनी, मध्यप्रदेश। एमपी के बुधनी विकासखंड में शत प्रतिशत टीकाकरण होने पर आज कार्यक्रम आयोजित है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बुधनी विकासखंड में शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर आयोजित कार्यक्रम में गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया है।

बुधनी विकासखंड में शत प्रतिशत टीकाकरण होने पर आयोजित कार्यक्रम

CM ने बुधनी में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सौंपे हितलाभ

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ सौंपे और कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाणपत्र सौंप कर सम्मानित किया। इस बीच शिवराज ने कहा कि- जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं। बुधनी ब्लॉक में 800 स्व-सहायता समूह बनाए गए हैं। 80 समूहों को 1 करोड़ 60 लाख रुपया बैंकों से मिल गया है। धीरे-धीरे सभी समूहों को पैसा दिलाया जाएगा।

CM चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कोविड काल में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इसके बाद भी हमने कई अपनों को खोया है। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि निश्चिंत न हों, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूर करें।

मैं आप लोगों को बधाई देता हूं कि बुधनी ब्लॉक में 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है। यह जिंदगी का डोज है। इसलिए दूसरा डोज भी समय पर लगवाना।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा

सीएम शिवराज बोले- बुधनी वालों को बधाई देता हूँ, यहाँ वैक्सीन की पहली डोज़ 100% आबादी को लगाई जा चुकी है। मैं आग्रह करता हूँ कि सभी लोग दूसरी डोज़ भी लगवा लें। मैं वैक्सीन लगाने वाले अमले को भी शुभकामनाएँ देता हूँ, मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि जरा भी लापरवाह मत होना मास्क अभी भी जरूरी है, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है। लापरवाह हुए, तो संकट हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com