प्रमुख सचिव शुक्ला ने बेटियों के पूजन के साथ किया उमंग 2020 का शुभारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रमुख सचिव संस्कृति, पर्यटन और जनसंपर्क शिवशेखर शुक्ला ने शुक्रवार को भोपाल के पलाश रेसीडेंसी परिसर में व्यंजन और हस्तशिल्प मेला उमंग-2020 का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया।
प्रमुख सचिव शुक्ला ने बेटियों के पूजन के साथ किया उमंग 2020 का शुभारंभ
प्रमुख सचिव शुक्ला ने बेटियों के पूजन के साथ किया उमंग 2020 का शुभारंभRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रमुख सचिव संस्कृति, पर्यटन और जनसंपर्क शिवशेखर शुक्ला ने शुक्रवार को भोपाल के पलाश रेसीडेंसी परिसर में व्यंजन और हस्तशिल्प मेला उमंग-2020 का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया। उन्होंने सुशासन दिवस और क्रिसमस पर भोपालवासियों को पलाश में नई बेकरी की सौगात भी दी। आगामी 27 दिसंबर तक चलने वाले महोत्सव का आयोजन पर्यटन, संस्कृति और नाबार्ड के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक एस. विश्वनाथन और नाबार्ड के प्रभारी अधिकारी डीएस चौहान भी मौजूद थे।

प्रमुख सचिव पर्यटन श्री शुक्ला ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 150 रुपए प्रति व्यक्ति टिकिट रखा गया है। जो उनके द्वारा मेले में खरीदारी करने पर समायोजित हो जाएगा। वहीं 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। इससे स्टॉल लगाने वाले स्व-सहायता समूहों की आय होने के साथ कोविड के मद्देनजर अनावश्यक भीड़ भाड़ भी नहीं होगी। श्री शुक्ला ने कहा कि उमंग महोत्सव का आयोजन भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी किया जाएगा। प्रथम चरण में तकरीबन 10 प्रमुख स्थलों का चयन किया जा रहा है। पर्यटल स्थलों पर रोज स्थानीय संस्कृति और शिल्प का प्रदर्शन होगा। इससे स्थानीय कलाकारों और स्व-सहायता समूहों को आमदनी के साथ पर्यटक अपने साथ मध्यप्रदेश के स्मृति चिन्ह भी मित्रों को देने के लिये ले जा सकेंगे।

पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक एस. विश्वनाथन ने बताया कि कोविड से जूझने के बाद पर्यटन उद्योग वापसी के प्रयास कर रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म के 40 प्रतिशत से अधिक होटल आईएसओ प्रमाणित हैं। शेष यूनिट भी प्रमाण-पत्र पाने की ओर अग्रसर हैं। देश में पिछले सालों में मध्यप्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में खासी तरक्की की है।

नाबार्ड के प्रभारी अधिकारी डीएस चौहान ने कहा कि वर्ष 2018 और 2019 में उमंग-फूड एंड क्राफ्ट फेस्टिवल का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था। जिसमें में देश के अनेक राज्यों ने प्रभावी शिरकत की थी, कोविड के मद्देनजर परंपरा को कायम रखते हुए इसे इस वर्ष केवल प्रादेशिक स्तर पर ही सीमित रखा गया है। स्टॉल में देवास, उज्जैन, बैतूल, छिंदवाड़ा टीकमगढ़,आदि विभिन्न जिलों के हस्तशिल्प, वस्त्र और अन्य उत्पाद रखे गए हैं। कार्यक्रम के अंत मे नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री महादेविया ने आभार व्यक्त किया।

बेकरी का शुभारंभ :

इस अवसर पर श्री शुक्ला ने पलाश रेसीडेंसी परिसर में नवनिर्मित पलाश द फ्रेश लोफ बेकरी का भी रिबिन काटकर शुभारंभ किया। इस बेकरी में अनेक केक जैसे प्लम केक, टी केक, पेस्ट्रीज, पफ्स, मफिन्स, ब्राऊनी व अन्य प्रकार के बेकरी आइटम उपलब्ध हैं।

15 साल से कम आयु के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क :

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए इस फेस्ट में 150 /- रुपए प्रतिव्यक्ति प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया जिसे फूड स्टॉल्स अथवा हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों में समायोजित किया जा सकता है, साथ ही 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com