प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जबलपुर में खुली जीप में सवार होकर किया रोड शो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जबलपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जबलपुर में खुली जीप में सवार होकर किया रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जबलपुर में खुली जीप में सवार होकर किया रोड शोRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • रोड शो मार्ग में विभिन्न सांस्कृतिक झांकिया सुसज्जित थीं।

  • जनता का भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जबलपुर दौरे पर आए, जहां उन्होंने खुली जीप में सवार होकर रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. लोग पीएम मोदी के ऊपर फूल बरसा रहे थे, इस दौरान पीएम मोदी भी हाथ जोडक़र लोगों का अभिवादन कर रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भगत सिंह चौक से शंकराचार्य चौक तक जनता का अभिवादन कर भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए यात्रा मार्ग की दोनों ओर की सड़कें भगवामय हो गई थीं। आम जनता ने घरों से पुष्प वर्षा कर एवं मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री जी का यात्रा मार्ग में विभिन्न समाज के नागरिकों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया, वहीं प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने हाथ जोडक़र लोगों का अभिवादन किया
पीएम मोदी ने हाथ जोडक़र लोगों का अभिवादन किया Raj Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगत सिंह चौराहे स्थित सरदार भगत सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं रानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के साथ विशेष रूप से सजाई गई गाड़ी पर सवार होकर प्रधानमंत्री ने स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान नागरिकों में खासा उत्साह था। रोड शो मार्ग में विभिन्न सांस्कृतिक झांकिया सुसज्जित थीं। जिसमें विशेषकर अयोध्या का भगवान राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, चंद्रयान-3, महाकाल महालोक, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा-370 और ट्रिपल तलाक आदि थे। पारंपरिक वेशभूषा में हर्षोल्लास के साथ नृत्य करते हुए सभी जन प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए लालायित थे।

एक किलोमीटर का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक किलोमीटर का रोड शो शाम 6.30 बजे जबलपुर के कटंगा चौराहे से शुरू हुआ, जो छोटी लाइन पर जाकर खत्म हुआ। रोड के मार्ग पर कई जगह बीजेपी नेताओं द्वारा मंच बनाए गए थे, इन मंचों के माध्यम से पीएम मोदी पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया।

स्वागत मंच टूट गया

जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्वागत मंच बनाया गया था। मंच पर क्षमता से अधिक भाजपाईयों के चढ़ जाने की वजह से मंच टूट गया, जिसकी वजह से एक पुलिस सहित अनेक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com