एमपी में 'भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारी तेज, आरिफ मसूद भोपाल से बुरहानपुर तक निकालेंगे यात्रा
हाइलाइट्स-
राहुल गांधी के बाद आरिफ मसूद के कंटेनर सुर्खियों में
आरिफ मसूद के स्पेशल कंटेनर जाएंगे भोपाल से बुरहानपुर तक
दिन भर पद यात्रा करने के बाद कंटेनर में विश्राम ( सोएंगे ) करेंगे पदयात्री
10 दिसम्बर से मसूद शुरू कर रहे हैं 350 KM की पदयात्रा
भोपाल, मध्य प्रदेश। कांग्रेस द्वारा शुरू किया गया 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) इन दिनों चर्चा में है। अब यह यात्रा मध्यप्रदेश में भी की जाएगी, जिसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से निकलने वाली 20 उपयात्रा का रोड मैप तैयार किया गया है। कांग्रेस नेता आरिफ मसूद (Arif Masood) भोपाल से बुरहानपुर (Burhanpur) तक यात्रा निकालेंगे।
बता दें कि, आरिफ मसूद राहुल गांधी से मुलाकात कर संविधान के प्रति भेंट करेंगे। इस यात्रा को लेकर स्पेशल कंटेनर तैयार किया गया है। चार स्पेशल फुल AC बसों को कंटेनर में तब्दील किया गया है। पदयात्री दिनभर यात्रा करने के बाद इस कंटेनर में विश्राम करेंगे।
ये नेता हुए शामिल:
जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए सभी दिग्गज नेता बुरहानपुर पहुंचे हैं। 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर बुरहानपुर के एक निजी होटल में प्रदेश के दिग्गज नेता एक मंच पर नजर आए। 'भारत जोड़ो यात्रा' के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा, संजय कपूर, पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा, अरुण यादव, सचिन यादव, कैलाश कुंडल, ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा समेत कई दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल हुए।
सज्जन सिंह वर्मा ने साधा निशाना:
वहीं, खंडवा पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, "राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी भयभीत है, इतनी डरी हुई है की छोटे-छोटे बिच्छूओं को आगे कर रही है, लेकिन अब इन बिच्छू में जहर नहीं बचा है।"
उन्होंने कहा कि, "राहुल गांधी भारत जोड़ो पदयात्रा कर रहे हैं। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, इसलिए राहुल गांधी की कोशिश यही रहती है कि रास्ते में जो मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारा आ जाए, उन सभी जगहों पर वे जाते है। यह तो एक शगुफा भाजपा बनाती है, क्योंकि इस यात्रा से बीजेपी डरी हुई है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।