MP Election Nomination Form
MP Election Nomination FormRE-Bhopal

लोकतंत्र की ताकत: मजदूर महिला ने भी विधानसभा पहुँचने की उम्मीद में भरा नामांकन, जमा पूंजी सिर्फ 1500 रुपए

MP Election Nomination Form : MP विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से एक महिला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दायर किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी प्रमिला वर्मा।

  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव।

  • प्रमिला वर्मा पढ़ी लिखी नहीं हैं लेकिन इनका एक Gmail अकाउंट है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। चुनाव के समय लोकतंत्र की असली ताकत देखने को मिलती है। ये लोकतंत्र की ही तो ताकत है कि, मजदूरी करने वाली एक महिला भी चुनाव लड़कर विधानसभा में जाने के बारे में सोच रही है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से एक महिला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दायर किया है। इस महिला का नाम प्रमिला वर्मा है। इनके नाम न कोई जमीन है न जेवरात कुल जमा पूँजी भी मात्र 15 सौ रुपए है।

कौन है प्रमिला वर्मा :

प्रमिला वर्मा (उम्र- 50 वर्ष) पेशे से मजदूर हैं। इनके पति का स्वर्गवास हो चुका है। प्रमिला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया हैं। प्रमिला वर्मा की कोई शैक्षणिक योग्यता भी नहीं है। प्रमिला वर्मा का नामांकन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी चुनाव लड़ेंगे।

कितनी संपत्ति है प्रमिला वर्मा के नाम:

पेशे से मजदूर प्रमिला वर्मा के नाम कोई संपत्ति नहीं है। नामांकन फॉर्म के अनुसार इनका देना बैंक में एक अकाउंट है जिसमें मात्र एक हजार रुपए हैं। हाथ नगदी भी मात्र पांच सौ रुपए है। इनके नाम न कोई गाड़ी है न जेवरात। प्रमिला वर्मा पढ़ी लिखी नहीं हैं लेकिन इनका एक Gmail अकाउंट है और पैन कार्ड है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com