इंदौर ठण्ड के साथ बढ़ते प्रदूषण की चपेट में
इंदौर ठण्ड के साथ बढ़ते प्रदूषण की चपेट मेंSocial Media

'सबसे स्वच्छ शहर' ठण्ड के साथ बढ़ते प्रदूषण की चपेट में, इंदौर में हवा हो रही जहरीली

इंदौर, मध्यप्रदेश। 'सबसे स्वच्छ शहर' इंदौर में प्रदूषण के बढ़ने से लोगो के माथे पर चिंता की लकीरे बढ़ गई है। ठण्ड के बढ़ने से प्रदूषण में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। 'सबसे स्वच्छ शहर' इंदौर में प्रदूषण के बढ़ने से लोगो के माथे पर चिंता की लकीरे बढ़ गई है। ठण्ड के बढ़ने से प्रदूषण में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर में एक्यूआई का औसत 130 था, लेकिन रात को इसमें बढ़ोत्तरी हो गई।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार-

सुबह पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 195 मापी गई जबकि औसत 131 और न्यूनतम 99 मापा गया , इसी तरह पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 102 तक मापी गई , जबकि इसका न्यूनतम 42 और औसत 64 तक मापा गया है।

इतना बढ़ता हुआ प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता हैं सामान्यत: एक्यूआई को 100 से अधिक होने पर हानिकारक माना जाता हैं। इससे बुजुर्ग, बच्चो और सांस के मरीजों को दिक्कत हो सकती है और यदि यह 200 के पार हो जाता है तो इससे आम लोगो को भी इससे समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

चूंकि ठण्ड के मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, रात में मौसम ठंडा होने की वजह से हवा में मौजूद धूल के कण सूरज निकलते ही वायुमंडल में चले जाते हैं इसलिए ठण्ड में सुबह सैर पर निकलने वाले व्यक्तियों को अपने समय में परिवर्तन करना चाहिए और जहा तक संभव हो, उन्हें धूप निकलने के बाद ही खुले में सैर और व्यायाम के लिए जाना चाहिए।

कुछ समय पूर्व इस समस्या के निराकरण के लिए उठाये गए कदम :

जानकारी के लिए बता दे, शहर में वायु प्रदूषण रोकने के लिए कमेटी का गठन किया गया था और बैठक रखी गई थी। कमेटी की बैठक में प्रदूषण को रोकने के लिए अब तक के लिए किये गए उपायों पर चर्चा की। इस बैठक में नगर-निगम, बिजली कंपनी, नगर और ग्राम निवेश सहित अन्य विभागों को अपने स्तर पर वायु प्रदूषण रोकने के निर्देश दिए गए।

इन बिंदुओं पर की गई चर्चा :

  • कमर्शियल वाहनों तथा पेट्रोल पंप की नियमित रूप से प्रदूषण की जांच करायी जाये।

  • शहर की सीमा पर PUC की स्थापना करायी जानी चाहिए

  • मुक्तिधाम में परिजनों का अंतिम संस्कार करने वाले लोगो को गोकाष्ठ का उपयोग करने को कहा जाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com