Bhopal News: पटवारी भर्ती परीक्षा पर राजनीति जारी, केके मिश्रा के खिलाफ भाजपा ने क्राइम ब्रांच में की शिकायत
हाइलाइट्स:
बीजेपी ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
केके मिश्रा ने पटवारी भर्ती मामले में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था।
भाजपा ने की केके मिश्रा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग।
Complaint Against KK Mishra in Crime Branch: भोपाल, मध्यप्रदेश। पटवारी परीक्षा भर्ती मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच जंग जारी है। बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के सहसंयोजक अशोक विश्वकर्मा ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है। केके मिश्रा ने पटवारी भर्ती मामले में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके खिलाफ भाजपा ने शिकायत दर्ज करवाई है। भाजपा ने केके मिश्रा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में लिखा गया है कि, 'कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा के द्वारा एक ट्वीट किया गया है जिसमें एक छात्र/अभ्यर्थी के बारे में लिखा है कि, पटवारी भर्ती में चयनित बिटिया मधुलिता पुत्री लालपति गढ़वाल का एक वीडियो पोस्ट किया है जो कि है झूठा है, फर्जी है। उस बिटिया ने स्वयं इस बात का खंडन किया है कि वह वीडियो उसने केवल मस्ती मजाक के लिए बनाया था। मिश्रा ने उपरोक्त ट्वीट कर मामले को अभ्यार्थी / छात्रों को उग्र करने का दुष्कृत्य किया है। जिससे कि कानून व्यवस्था बिगड़े छात्र / अभ्यार्थी आन्दोलित होकर सड़कों पर आ जाए। अधिक से अधिक उपद्रव हो अशांति फैले ऐसा षड्यंत्र केके मिश्रा एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया है। आपसे आग्रह है कि कांग्रेस मीडिया प्रभारी के खिलाफ विद्यानिक कार्रवाई करें।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।