कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सियासी बवाल, नूरी खान ने विजयवर्गीय को बताया पशुतुल्य
MP News: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पांच महीने का समय बचा है। उससे पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ऐसे में बीत दिन शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम कमलनाथ व दिग्विजय को बुढऊ बताकर तंज कसा। जिसके बाद जिसे लेकर अब सियासत गरमाने लगी है। इसपर कांग्रेस नेता अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, इस पर कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने विवादित बयान देते हुए विजयवर्गीय को पशुतुल्य बता दिया है।
कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कही यह बात:
नूरी खान ने आज शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "उम्र होने पर भी दोनों के चेहरे पर ग़ज़ब की रौनक़ है लेकिन कैलाश विजयवर्गीय जी आप जो ख़ुद को जवान समझ रहे हो कभी आईना गौर से देखना आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया है और मुझे ये भी बताने की ज़रूरत नहीं है की मैंने आपकी तुलना कौन से पशु से की है तस्वीर में साफ़ दिख रहा ज़रा फ़ेस योगा करिए आराम मिलेगा।"
कांग्रेस नेता जाफर ने कही यह बात:
वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता जाफर ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कैलाश विजयवर्गीय को चेतावनी देते हुए कहा है कि, "इस बयान से बुजुर्गों का अपमान हुआ है। ऐसी अशोभनीय टिप्पणी पर हम भी संस्कार भूल जाएंगे।"
क्या कहा था कैलाश विजयवर्गीय ने:
बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बीते दिन अपना भाषण दे रहे थे। उसी दौरान बैठक में वरिष्ठ नेताओं के सामने उन्होंने ये बयान दिया है। जो वायरल हो रहा है। उन्होंने इस दौरान कहा कि, "कांग्रेस के बारे में क्या कहूं, कांग्रेस के दो जासूस बोलूं, बुढऊ बोलूं... क्या बोलूं घूम रहे हैं... 75-75 साल की उम्र है। जब वो चलते है, खाली चाह ही देख लो.. कमलनाथ जब चले तो उसका वीडियो निकाल लेना, और शिवराज जी चले उनका वीडियो निकाल लेना। आपको स्पीड से पता चल जाएगा कि, बीजेपी कितनी तेज है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।