यथा नाम तथा गुण की मिसाल बना यह पुलिसकर्मी : तालाबंदी को भी दी मात

राजगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव और लॉक डाउन की स्थिति में जिस तरह आमजन कई समस्याओं से गुजर रहे हो वहीं ऐसे सभी पुलिसकर्मी जो इतने मुश्किल वक्त में भी अपना फर्ज निभा रहे हैं उनको हमारा सलाम।
यथा नाम तथा गुण की मिसाल बना यह पुलिसकर्मी
यथा नाम तथा गुण की मिसाल बना यह पुलिसकर्मी Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना के मरीज और मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं, सर्व विदित है कि आज पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है इसकी भयावहता के चलते देश की सरकार ने सारे राज्यों में लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वही राज्यों का पुलिस बल लगातार 24 घंटे जनता को इस हेतु आगाह कर रहा है और अपनी ड्यूटियों में संलग्न है।

पुलिस के जज़्बे को सलाम : वहीं मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जो साहस का कार्य किया है वह निश्चित रूप से एक मिसाल है। साधन ना मिलने पर भी पुलिसकर्मी 450 किलोमीटर पैदल चल थाने पहुँचा।

क्या है पूरा मामला : बता दें कि थाना पचोर में पदस्थ आरक्षक दिग्विजय शर्मा अपनी स्नातक परीक्षा हेतु छुट्टी पर अपने घर इटावा (उ प्र) गए थे, छुट्टी के दौरान लॉक डाउन होने से परीक्षायें स्थगित होने के कारण उन्हें ड्यूटी पर लौटना था और आरक्षक दिग्विजय शर्मा कर्तव्यनिष्ठा के साथ इटावा (उत्तर प्रदेश) से थाना पचोर के लिए निकल पड़े। जहां लॉक डाउन होने से उन्हें कई किलोमीटर पैदल तक चलना पड़ा।

दिग्विजय शर्मा ने नहीं मानी हार : लॉक डाउन के कारण रास्ते में कहीं भी भोजन आदि की व्यवस्था ना मिलने से दिग्विजय को भूखा ही रहना पड़ा परंतु दिग्विजय शर्मा ने हार नही मानी और हिम्मत जुटाकर आखिरकार राजगढ़ पहुंचे। काफी किलोमीटर पैदल चलने के कारण दिग्विजय के पैरो में सूजन थी उसके बावजूद इतनी विपरीत परिस्तिथियों में भी अपनी कर्तव्य परायणता और अनुशासन प्रदर्शित कर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर आ गया।

थाना प्रभारी द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक को बताया गया: यह पूरी घटना प्रभारी पचोर सुनील श्रीवास्तव के द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक महो राजगढ़ प्रदीप शर्मा को बताई फ़िर दिग्विजय शर्मा के कर्तव्य के प्रति समर्पण को अनुकरणीय बताया तथा दिग्विजय की भूरी भूरी प्रशंसा की थाना प्रभारी द्वारा दिग्विजय को समस्त स्टाफ़ के समक्ष सम्मानित किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com