पुलिस प्रशिक्षु दीक्षांत समारोह गृहमंत्री के भाषण के साथ सम्पन्न

भोपाल, मध्यप्रदेश : गृह मंत्री बाला बच्चन ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों का आह्वान करते हुए आज कहा...
पुलिस प्रशिक्षु दीक्षांत समारोह गृहमंत्री के भाषण के साथ सम्पन्न
पुलिस प्रशिक्षु दीक्षांत समारोह गृहमंत्री के भाषण के साथ सम्पन्नSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों का आह्वान करते हुए आज कहा कि, बेहतर पुलिसिंग कर प्रदेश की तरक्की में सहभागी बनें। श्री बच्चन मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी के परेड मैदान में मध्यप्रदेश पुलिस के 41 वे बैच के उप पुलिस अधीक्षकों के भव्य दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सभी प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

इस मौके पर उन्होंने सभी प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा दीक्षांत परेड में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों के जोश और जज्बे को देखकर हमें भरोसा हो गया है कि आप सब सरकार की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। गृह मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल पर माफियों एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान से जनता का सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी दी कि उप पुलिस अधीक्षकों के पिछले बैच की फील्ड पदस्थापना की जा चुकी है। गृह मंत्री श्री बच्चन ने बतौर मुख्य अतिथि दीक्षांत परेड की सलामी ली और खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुए दीक्षांत परेड समारोह के बाद परिवीक्षाधीन 37 उप पुलिस अधीक्षक विधिवत रूप से मध्यप्रदेश पुलिस की मुख्य धारा में शामिल हो गए। इनमें 17 महिला उप पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।

कार्यक्रम के अंत में श्री बच्चन ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट रहे प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री के पदक से सम्मानित पुलिस अधिकारियों को भी सम्मान पदक सौंपे। समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अनुराधा शंकर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कल्याण विजय कटारिया सहित मध्यप्रदेश पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com