राज एक्सप्रेस। होली भारत का उमंग, उल्लास के साथ मनाने वाला सबसे प्राचीन त्योहार है। देशभर में होली को लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है। सभी लोग इस पर्व पर रंग लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। हर ओर गुलाल उड़ाकर ढोल की थाप पर नाच-गाने गाये जाते हैं-
होली में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों ने थाना मोहल्ले, कॉलोनियों में आमजन, व्यापारियों व होली समिति व शांति सुरक्षा समिति के साथ संवाद आयोजित किया। होली का त्यौहार भाई-चारा, सद्भावना व शांतिपूर्ण तरीके मनाने की अपील की गई। साथ ही होलिका दहन, धुलेड़ी, चल समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का सहयोग करने व किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व पुलिस को सूचना देने के लिए आग्रह किया गया।
’भोपाल आई’ के बारे में चर्चा
पुलिस के विशेष सहयोग के लिए नगर-ग्राम रक्षा समिति को आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिए गए, इसके अलावा जन संवाद में व्यापारी व आमजन से ’भोपाल आई’ के बारे में चर्चा, सुरक्षा व्यवस्था के लिए कॉलोनी, मोहल्लों, संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उन्हें भोपाल आई में रजिस्टर्ड करवाने के लिए आग्रह किया गया। आमजन को महिला अपराध व बाल्य अपराध की रोकथाम व जागरूक रहने के लिए सुझाव दिए गए।
होली पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनसंवाद
थाना प्रभारी व स्टॉफ ने भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजार व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई।
इस दौरान आमजन व व्यापारीगण से सुरक्षा व त्यौहार को लेकर चर्चा की व समस्या पूछी गई। साथ ही विभिन्न स्थानों पर बेरिकेडिंग कर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग की गई।
इसके अतिरिक्त होटल, लॉज, कलारी, रेस्टोरेंट, बैंक, एटीएम, धार्मिक स्थल आदि चैक किए गए।
मैत्री मोबाइल टीम ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, बाजार व संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई।
इस दौरान महिलाओं व युवतियों से चर्चा कर आत्मरक्षा व जागरूक रहने के लिए टिप्स दिए और बाजार में खरीददारी करते समय व लेनदेन करते समय विशेष रूप से सतर्क रहने के लिए सलाह दी गई।
शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: डीजीपी
मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र कुमार ने आज सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हर हाल में प्रदेश की शांति व्यवस्था बनाए रखें। शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री कुमार ने होली के मद्देनजर सभी जिलों के आईजी-एसपी के साथ वीडियों कान्फ्रेंसिंग की। उन्होंने शांति, सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने की अपील की है। श्री कुमार ने पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के अधिकारियों से होली के त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की।
असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि, किसी भी तरह की छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लें। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को सुरक्षा-व्यवस्था के लिए ड्रोन का उपयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में सघन चैकिंग अभियान चलाएं। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर पूरी नजर रखें। उन्होंने रिजर्व बल को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए। डीजीपी श्री कुमार ने विशेष रूप से इंदौर, खरगोन, मंदसौर , सिवनी तथा ग्वालियर में मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर रखने के लिए कहा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस डब्ल्यू नकवी ने राज्य की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखें।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।