हाईकोर्ट ग्वालियर
हाईकोर्ट ग्वालियरSocial Media

पुलिस ने MDMA ड्रग किया जब्त, एफएसएल रिपोर्ट में निकला यूरिया - DGP को 10 लाख रुपए जुर्माना देने के निर्देश

GWALIOR HIGHCOURT : ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किये गए आरोपी मोहित तिवारी की जमानत स्वीकार करते हुए प्रदेश के डीजीपी को आरोपी10 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया
Published on

ग्वालियर। हाईकोर्ट ( HighCourt ) में शुक्रवार को मध्य प्रदेश पुलिस (Police) की एक जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान बड़ी किरकिरी हुई है, ड्रग जब्ती से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के सामने जब एफएसएल रिपोर्ट (Fsl Report) आई तो जो एमडीएमए ड्रग ( Mdma Drug ) पुलिस ने पकडऩा दिखाया था वो यूरिया निकला। रिपोर्ट सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने ग्वालियर पुलिस को कड़ी फटकार लगाई, साथ ही मप्र के डीजीपी (Dgp) को आरोपी को 10 लाख रुपए मुआवजा देने के निर्देश दिए और इस मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।

6 सितंबर 2022 को ग्वालियर (Gwalior ) की क्राइम ब्रांच और थाना मुरार पुलिस ने 760 ग्राम ड्रग्स के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था । इसमें आरोपी बनाये गए मोहित तिवारी भी अन्य आरोपियों के साथ तब से ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद है, आरोपी मोहित तिवारी ने हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में जमानत याचिका पेश की। याचिकाकर्ता मोहित तिवारी के वकील सुनील गोस्वामी ने बताया कोर्ट ( Court ) ने आरोपी की जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए सबसे पहले पुलिस द्वारा जब्त किये गए एमडीएमए ड्रग की फोरेंसिक रिपोर्ट ( Forensic Report ) तलब की। जब रिपोर्ट हाईकोर्ट के सामने आई तो कोर्ट आश्चर्य में पड़ गया, क्योंकि जिस ड्रग को पुलिस ने जब्त कर एमडीएमए बताया था वो एफएसएल रिपोर्ट में यूरिया निकला।

पुलिस को मिली फटकार

एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद हाई कोर्ट ने ग्वालियर पुलिस को जमकर फटकार लगाई और ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किये गए आरोपी आवेदक मोहित तिवारी की जमानत स्वीकार करते हुए प्रदेश के डीजीपी को उसे 10 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया, हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि जिन पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की थी उन पर एक्शन लेकर उनकी जांच कर रिपोर्ट 2 महीने में कम्लाइन्स रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करें।

यह था पूरा मामला

गौरतलब है कि 6 सितंबर 2022 को ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कार्यवाही करते हुए एमडीएमए ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी थी। पुलिस ने ड्रग की खेप महाराष्ट्र और गोवा के सीमावर्ती इलाके से झांसी के एक बिचौलिए द्वारा लाना बताया था। साथ ही इसे सप्लाई करने वाले में दतिया के 5 तस्करों की अहम भूमिका बताई थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए 7 आरोपियों में एक महिला भी शामिल थी। इनके पास से 760 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स सहित दो देशी तमंचे और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। पुलिस ने जो कहानी बताई थी उसके मुताबिक पकड़े गए आरोपी ड्रग को अमूमन युवाओं की पार्टी में सप्लाई करते थे, जिसे कॉलेज के लड़के लड़कियां बड़ी संख्या में कंज्यूम करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com