पुलिस 138 बहुमंजिला आवास परिसर का लोकार्पण
पुलिस 138 बहुमंजिला आवास परिसर का लोकार्पणRE Bhopal

Police News : पुलिस कर्मचारियों को मिले 32.46 करोड़ रुपये की लागत से 138 आवास

भदभदा रोड स्थित पुलिस रेडियो कॉलोनी में 138 बहुमंजिला आवास परिसर का लोकार्पण गृह, जेल, संसदीय कार्य व विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया।
Published on

भोपाल, मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत 138 बहुमंजिला आवास परिसर का लोकार्पण गुरुवार को प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य व विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया। पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए तैयार किए गए इन सर्वसुविधा युक्त आवासों का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आवासों में उपलब्ध व्यवस्थाएं देखीं।

भदभदा रोड स्थित पुलिस रेडियो कॉलोनी में इन आवासों को मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा निर्मित किया गया है। लोकार्पण अवसर पर डीजी एवं मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश मकवाणा और एडीजी एवं मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के प्रबंध संचालक उपेंद्र जैन, पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

यह मिलेंगी सुविधाएं

मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तृतीय चरण में 32.46 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस जी प्लस फाइव बहुमंजिला आवासीय परिसर में विभिन्न सुविधाएं हैं। यहां सीसी रोड, 8 लिफ्ट, 1,25000 लीटर सम्वेल, पम्प हाउस, पेवर ब्लॉक, फायर फाइटिंग सिस्टम, लैंड स्केपिंग, 125 केवीए जनरेटर सुविधा, बाह्य विद्युतीकरण, स्ट्रीट लाइट, वाहन पार्किंग, जल प्रदाय कनेक्शन आदि सुविधाएं हैं। 

25000 आवासों का होगा निर्माण

शासन द्वारा मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत 25000 आवास 5 वर्षों में बनाए जाएंगे। इसके लिए 5726.25 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं। स्वीकृत योजना के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के 11500 आवास का निर्माण प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रारंभ कराया गया था, जिसमें से 8590 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं

गौरतलब है कि पुलिस कर्मचारियों को सरकारी आवास नहीं मिलने से मजबूरी में किराये के मकानों में रहना पड़ता है। 138 आवास का निर्माण होने से काफी हद तक पुलिस कर्मचारियों की आवास समस्या का निराकरण होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com