सड़कों पर पुलिस, बेखौफ बदमाश, तीन इलाकों में वाहनों को फूंका

भोपाल, मध्य प्रदेश: नशे में धुत होकर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पहले हबीबगंज फिर पंचशील नगर इसके बाद टीटी नगर में फूंकी गाड़ियां।
सड़कों पर पुलिस, बेखौफ बदमाश, तीन इलाकों में वाहनों को फूंका,
सड़कों पर पुलिस, बेखौफ बदमाश, तीन इलाकों में वाहनों को फूंका,Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राजएक्सप्रेस, भोपाल। कोरोना को लेकर चल रहे लॉक डाउन और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आधी रात को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और गाड़ियों में आग लगा दी। इससे पहले आरोपियों ने कोलार के कजलीखेड़ा से खरीदकर कच्ची शराब पी और गांजे का नशा कर वारदात को अंजाम दिया। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया। जबकि उसके साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। बाद में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए।

पुलिस के मुताबिक रात में बदमाशों ने सबसे पहले हबीबगंज के ज्योति फुले नगर में रहने वाले धर्मपाल बोरकर की गाड़ी में आग लगाई। बाद में पंचशील नगर में रहने वाले अनुराम थापा की बाइक में आग लगाई। इसके बाद टीटी नगर थाना क्षेत्र के गौतम नगर में रहने वाले हेमंत विश्वकर्मा की बाइक में भी आग लगा दी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले लोगों की नजर आग लगाने वाले बदमाशों के साथी दुर्गेश उर्फ दुग्गा पीकू पार्थ पर पड़ गई। वह टीटी नगर थाने का निगरानी बदमाश है।

घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा

घटना की खबर लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी और फिर गांजे का नशा कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को उसके साथियों के नाम भी मिल गए हैं और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि, यह बदमाश महीने भर पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। उनका आपराधिक ऐसा है कि वह अधिकांश समय जेल में रहते हैं। पुलिस का कहना है कि उसके साथी भी आपराधिक वारदातों में लिप्त हैं। जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com