नागदा, मध्य प्रदेश। लॉकडाउन खत्म होने के बाद पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपराधों का ग्राफ रोकना है। पुलिस ने ग्रांउड जीरो पर जाकर अपना होमवर्क करना शुरु कर दिया ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। जिसके तहत बुधवार को शहर के सर्राफा व्यापारियों, बायपास के पेट्रोल पम्प सहित केशफ्लो वालों प्रतिष्ठानों पर जाकर सीसीटीवी फुटेज चैक किया और दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।
लॉकडाउन खत्म होने के बाद पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपराध पर नियंत्रण करना है जिसको लेकर पुलिस ने अपना होमवर्क करना शुरु कर दिया है। टीआई श्यामचंद्र शर्मा के अनुसार शहर के सर्राफा व्यापारियों, स्टेट हाईवें नंबर 17 पर स्थित पेट्रोल पम्प सहित केशफ्लों वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों से वन टू वन चर्चा की। सर्राफा व्यापारियों को टीआई शर्मा ने निर्देशित किया कि यदि प्रतिष्ठान में कोई कैमरा बंद है तो तुरंत उसको ठीक करवाएं, प्रतिष्ठान के अलावा मुख्य मार्ग पर भी कैमरों की निगरानी होना चाहिए ताकि कोई अपराध हो तो संबंधित की शिनाख्त हो सके।
गौरतलब है कि स्टेट हाईवे बनने के बाद शहर में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है जिसमें अन्य शहरों से रात्रि के समय आकर गिरोह के सदस्य आकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं पुलिस ने शहर सहित आसपास के पेट्रोल पम्प संचालकों को भी सख्त निर्देश दिए है कि वह सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाएं ताकि अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके। शहर मध्य स्थित मनोहर वाटिका में एक परिवार में विवाह समारोह के दौरान चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें आरोपी बेशकीमती वाहन में बैठकर आए थे।
मात्र 30 मिनट में लगभग 6 लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दे गए थे। पुलिस सायरब सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंच गई थी। वहीं पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान अंर्तराज्जीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ा था, जिसके पास से आठ लाख रुपए के लगभग एक दर्जन वाहन जब्त किए गए थे। पुलिस ने अपराधों का ग्राफ रोकने के लिए नगर सुरक्षा समिति, मोहल्ला समिति बनाकर सभी को सक्रिय किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।