Shivpuri Police Department Scam
Shivpuri Police Department ScamRaj Express

Police Department Scam: शिवपुरी में पुलिस कांस्टेबल ने किया लाखों का घोटाला, SP ने हवलदार को किया निलंबित...

Shivpuri News: घोटाले की जानकारी सामने आने के बाद हवलदार मुकेश को तत्काल निलंबित कर दिया है इसके साथ ही मुकेश पर धोखाधड़ी के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
Published on

हाइलाइट्स

  • कंप्यूटर ऑपरेटर हवलदार ने पुलिस फंड से चाढ़े चार लाख रुपए अपनी पत्नी के अकाउंट में किये ट्रांसफर।

  • कंप्यूटर ऑपरेटर हवलदार को एसपी ने तत्काल किया निलंबित।

  • हवलदार ने 3,06,453 रुपये चालान के माध्यम से पुलिस हेड में कराये जमा ।

Shivpuri Police Department Scam: शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से पुलिस विभाग में लाखों का घोटाला सामने आया है। शिवपुरी एसपी ऑफिस की वेतन शाखा में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर हवलदार ने पुलिस फंड से चाढ़े चार लाख रुपए अपनी पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर किये है। घोटाले की जानकारी सामने आने के बाद हवलदार मुकेश को तत्काल निलंबित कर दिया है इसके साथ ही मुकेश पर धोखाधड़ी के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, शिवपुरी एसपी ऑफिस की वेतन शाखा में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर हवलदार मुकेश सविता ने अपनी पत्नी अनीता सविता के बैंक खाते में पुलिस फंड की राशि में से 4,43,275 रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। इस मामले की प्राथमिक जांच एडीशनल एसपी संजीव मुले ने की थी।

लाखों रुपए के गवन के मामले में हवलदार को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जब यह घोटाला उजागर हुआ तो बीते 8 सितंबर को हवलदार ने 3,06,453 रुपये चालान के माध्यम से पुलिस हेड में जमा करा दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने भी इस पूरे मामले के संज्ञान में आने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक मुकेश सविता को पद से निलंबित कर दिया है।

एसपी भदौरिया ने बताया कि, वित्त विभाग के जांच दल से अतिरक्ति पुलिस विभाग का एक जांच दल गठित किया है। यह जांच दल भी अपने स्तर पर पूरे घोटाले की जांच करेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह सामने आएगा कि कितने रुपये का घोटाला किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com