नकली शराब पीने से हुई 5 युवकों की मौत : एसपी जैन

इंदौर, मध्यप्रदेश : नकली शराब के सेवन से पांच की मौत, पुलिस अधीक्षक ने नकली शराब के सेवन से बचने तथा लोगों से मामले की जांच में सहयोग करने की अपील की है।
नकली शराब पीने से हुई 5 युवकों की मौत : एसपी जैन
नकली शराब पीने से हुई 5 युवकों की मौत : एसपी जैनRavi Verma
Published on
Updated on
4 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। शराब कारोबारी गोलीकांड की इनवेस्टीगेशन के दौरान ये खुलासा हुआ कि अवैध शराब से भी कई कारोबारी जुड़े हुए हैं। खंडवा, खरगौन और मंदसौर में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बीच पता चला कि इंदौर में भी जहरीली शराब से मौतें हुईं। पूर्व में इस बात की आशंका जताई गई कि कुछ लोगों की शराब में जहर मिलाया गया था वहीं उनकी मौत का कारण बना लेकिन अब पुलिस ने पुष्टि कर दी है कि पांच युवकों की मौत नकली रायल स्टेग ब्रांड की शराब पीने से हुई है।

इंदौर में 5 युवकों की मौत पैराडाइज और सपना बार में नकली रॉयल स्टैग शराब पीने से हुई थी। इसका खुलासा एसपी महेश चंद्र जैन ने किया है। उन्होंने कहा कि दोनों बार संचालकों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लाइसेंसी दुकानों के अलावा बाहर से भी सस्ती के चक्कर में शराब खरीदी गई थी। इसे स्थानीय स्तर पर तैयार करके रॉयल स्टैग के नाम से मार्केट में बेचा गया है। इसी तरह की शराब पीने से ये मौते हुई हैं। सभी पांच मौते नकली रायल स्टेग पीने के बाद हुई हैं। पीएम के बाद इनका विसरा भी जांच के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि शराब कितनी जहरीली थी। एसपी महेशचंद जैन ने अपील की है कि जिस किसी बार संचालक और दूसरे लोगों ने सस्ते के चक्कर में शराब खरीदी है तो उसका उपयोग न करें। शराब जानलेवा हो सकती है। इस तरह की शराब का स्टाक किसी के पास हो तो वह इसकी सूचना पुलिस को दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

किस-किस को निगल गई नकली शराब..?

शहर के पैराडाइज और सपना बार में शराब पीने के बाद 24 से 27 जुलाई के बीच पांच युवकों की मौत हुई है। इनमें से तीन पुराने दोस्तों ने पैराडाइज में 23 जुलाई को पार्टी की थी। शॉर्ट पीएम में इनके शरीर में जहर मिला है। मरीमाता के सपना बार में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई तीसरे की हालत गंभीर है। एसपी महेश चंद जैन के मुताबिक आशंका है कि नकली शराब को स्थानीय स्तर पर बनाया गया है और उसे मार्केट में सस्ते दामों पर बेचा गया है। 23 जुलाई को पैराडाइज बार में स्कीम 155 निवासी सागर पाटिल और उसका दोस्त छोटू उर्फ शिशिर तिवारी दोपहर से शराब पी रहे थे। वहां 5 दोस्त और आ गए ये रात तक शराब पीते रहे। 24 जुलाई को सागर की तबीयत बिगड़ी और रात में मौत हो गई। सागर की कॉन्स्टेबल पत्नी और परिजन बिना पीएम कराए शव को महाराष्ट्र, धुलिया ले गए। 25 जुलाई को शिशिर की तबीयत बिगड़ी। उसने भी दम तोड़ दिया। 26 जुलाई को रिंकू वर्मा व अभिषेक अग्निहोत्री बीमार हुए। अगले दिन अभिषेक की मौत हो गई,रिंकू अस्पताल में है। शिशिर और अभिषेक दोनों की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में जहर मिला। 24 जुलाई को मरीमाता के सपना बार में शराब पीने के अगले दिन सचिन गुप्ता की मौत हो गई। उसकी पीएम रिपोर्ट में भी जहर मिला। न्यू बजरंगपुरा निवासी 30 वर्षीय शिवनंदन उर्फ शिवा पुत्र सुखदेव रावत की 27 जुलाई को करीब 12 बजे अचानक तबीयत खराब हुई और अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसने भी सपना बार में 26 की रात शराब पी थी।

खातीवाला टैंक के फ्लैट में मिली लाखों की शराब :

आबकारी विभाग ने खातीवाला टैंक के एक फ्लैट पर छापा मारकर वहां से लाखों रुपए की अंग्रेजी एवं देशी शराब जब्त की है। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया। आरोपी से मोबाइल भी जब्त किया गया है। मोबाइल से कई रहस्य उजागर होने की संभावना है।

खातीवाला टैंक के रायल एम्पायर में फ्लेट नंबर 102 पर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां से अंग्रेजी और देशी दोनों ही तरह की शराब जब्त की गई है। फ्लैट से आरोपी हेमंत शर्मा को हिरासत में लिया गया। यहां से मेक्डावेल रम 12 बोतल, मेक्डावेल विस्की 12 बोतल, रायल चेंलेजर की 70 बोतल, रायल स्टेग की 10 बोतल, ब्लेंडर स्प्राइट की 12 बोतल, 23 केन बीयर, 50 पाव मसाला, 73 पाव प्लेन। यहां से जब्त शराब की फोरेंसिक जांच कर ये पता लगाया जा रहा है कि शराब मिलावटी या जहरीली तो नहीं है। फ्लैट के मालिक एवं कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी छानबीन की जा रही है।

लिम्बोदी के मैदान से जब्त हुई 70 लीटर कच्ची शराब :

तेजाजीनगर पुलिस ने लिम्बोदी के मैदान में बैठकर खरीददार का इंतजार कर रहे तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वे ये शराब कहां से लाए थे और किसे बेचने वाले थे। कई शराब तस्करों का सुराग मिलने की संभावना है।

अवैध शराब को लेकर पुलिस की सख्ती दिखाई दे रही है। इस तरह के अवैध कारोबारियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने इन्फारमर्स की टीम को भी सक्रिय किया है। मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस टीम ने शिव पैलेस, लिम्बोदी के मैदान में घेराबंदी कर तीन लोगों को दबौचा। इनके पास से जब्त केन में कच्ची शराब मिली। यहां से पकड़े गए विष्णु उर्फ बमबम दुबे, नितिन चौहान, दीपक सोनी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि ये अवैध धंधा वे कब से कर रहे थे, इसमें कौन-कौन शामिल हैं। कई राज उजागर हो सकते हैं।

शराब पीने के बाद एक और युवक की मौत :

गांधी नगर इलाके में शराब पीने के बाद एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक की मौत जहरीली शराब से हुई या फिर मौत का कोई अन्य कारण है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। मृतक का नाम विशंभरसिंह बताया गया है। जाम नगर के रहने वाले इस युवक के बारे में परिजनों का कहना है कि वह जडी बूटी का काम करने इंदौर आया हुआ था। उसने गधा टेकरी से देशी शराब खरीदी थी। कई सालों से वह शराब पी रहा है लेकिन इस तरह की शिकायत पहले कभी नहीं हुई। उसने शराब पी और उसकी हालत बिगडऩे लगी और उसकी मौत हो गई। गांधीनगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com