Police Commissioner System In Jabalpur and Gwalior
Police Commissioner System In Jabalpur and GwaliorRE - Bhopal

MP News : CM मोहन यादव का ऐलान जबलपुर और ग्वालियर में कमिश्नर सिस्टम होगा लागू

Commissioner System In Jabalpur and Gwalior : सीएम मोहन यादव ने लॉ एंड आर्डर मेन्टेन करने के लिए जबलपुर और ग्वालियर में कमिश्नर प्रणाली लागू करने का ऐलान किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • एमपी के सीएम मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट कर दी जानकारी।

  • मध्यप्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर में कमिश्नर प्रणाली लागू करने का ऐलान।

  • एमपी के इंदौर और भोपाल में 2021 में लागू हो चुकी है कमिश्नर प्रणाली।

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम की कुर्सी संभालते ही डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। सीएम ने लॉ एंड आर्डर मेन्टेन करने के लिए जबलपुर और ग्वालियर में कमिश्नर प्रणाली लागू करने का ऐलान किया है। इससे पहले मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है। यह जानकारी उन्होंने चीफ मिनिस्टर मध्यप्रदेश के एक्स हैंडल से दी है।

सीएम ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह मोदी जी की गारंटी है यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी। आगे लिखा है सुशासन एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था का संकल्प है। भोपाल एवं इंदौर के बाद अब जबलपुर और ग्वालियर में कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी।

कमिश्नर प्रणाली 2021 में भोपाल और इंदौर लागू हुई थी

मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में 21 नवंबर 2021 को कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया था। पुलिस कमिश्नर प्रणाली में भोपाल नगरीय पुलिस के 37 थानों की सीमाओं को शामिल किया गया था और इंदौर नगरीय पुलिस के 36 थानों की सीमाओं को शामिल किया गया था। दोनों ही शहरों में पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी पुलिस कमिश्नर हैं। भोपाल और इंदौर की तरह ही जबलपुर और ग्वालियर कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com