चालान बनवाने की जल्दी देखकर पुलिस को हुआ शक, तलाशी लेने पर उड़े होश
हाइलाइट्स :
मामला भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लोगों को दबोचा
दोनों लोग पंजाब मेल ट्रेन से बाहर डिलीवरी करने जा रहे थे
वाहन चेकिंग के दौरान दोनों से बरामद हुआ माल
पुलिस ने कैश की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी
राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से तस्करी का तत्काल का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार- वाहन चेकिंग के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का काम करने वाले दो लोगों के पास माल बरामद हुआ, पुलिस ने दोनों लोगों को दबोचा।
क्या है पूरा मामला
मामला भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है आपको बता दें कि, मनी लॉन्ड्रिंग का काम करने वाले दो लोगों को पुलिस ने तस्करी मामले में दबोचा है। जानकारी के मुताबिक दोनों लोग पंजाब मेल ट्रेन से बाहर डिलीवरी करने जा रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान तलाशी लेने पर पुलिस के होश तब उड़ गए जब दोनों के पास 30 किलो चांदी के ब्रिक्स (कीमत10 लाख), 430 ग्राम माल बरामद हुआ। मनी लॉन्ड्रिंग का काम करने बाले दोनों लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।
चेकिंग के दौरान दोनों दिखा रहे थे रौब
आपको बता दें कि जब वाहन की चेकिंग हो रही थी तभी दोनों लोगों को वाहन चेकिंग में रोका गया, दोनों ने अपना रौब दिखाते हुए कहा- जल्द चालान करो, समय खराब मत करो! इसी दौरान पुलिस को दोनों लोगों पर शक हुआ, पुलिस ने जब दोनों की चेकिंग की गई तो दोनों से माल बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार
अंतर्राज्यीय बस स्टैंण्ड के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऐशबाग निवासी सत्येन्द्र सिंह भदौरिया और लकी कुशवाहा को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 23 किलो 400 ग्राम वजन की तीन चांदी की सिल्लियां, तीन सौ चौरासी ग्राम सोना तथा 9 लाख 61 हजार 3 सौ रुपए नगद बरामद किए गए। जप्त की गयी नगदी में दो हजार और पांच-पांच सौ के नोट पाए गए हैं।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया
सोने-चांदी सहित नगदी वे मुंबई लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के साथ ही इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।