पुलिस लेखापाल ने परिजन और रिश्तेदारों के बैंक खाते में ट्रांसफर की सरकारी राशि,ट्रेजरी एप ने पकड़ा गोलमाल
हाईलाइट्स:
कर्मचारियों की जीपीएफ एवं एरियर्स राशि में लाखो का गोलमाल।
पुलिस अधीक्षक ने लेखापाल को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसपी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये हैं।
Police Accountant Transferred Government Money To The Bank Account Of Family And Relatives: नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एक लेखापाल ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की जीपीएफ एवं एरियर्स के रूप में अलग-अलग मदों से उन्हें मिलने वाली राशि में लाखों का गोलमाल करने का मामला सामने आया हैं । लेखापाल ने पुलिसकर्मियों और अफसरों के खातों में जाने वाली राशि अपने परिवारजनों और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एकाउन्टेंट योगेश डोलेकर द्वारा पुलिस अधिकारियों एंव कर्मचारियों के खाते में एरियर्स राशि का भुगतान किश्तों में किया जाता है। इसी का फायदा उठाते हुए एकाउन्टेंट ने कई पुलिस कर्मचारियों की एरियर्स एवं पीएफ की राशि अपने परिजनों और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर लाखों की आर्थिक गड़बड़ी की । बताया जाता है कि एकाउन्टेंट ने 25 से 30 लाख रूपये की गड़बड़ी की है।
पूरा मामला उजागर हुआ तो शिकायत हुई, इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने फिलहाल लेखापाल को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। गबन कैसे हुआ उसका तरीका क्या रहा और गबन की राशि कितनी है, इस कमेटी की रिपोर्ट में पता चल सकेगा। फिलहाल मामला उजागर होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
ट्रेजरी के एप ने पकड़ा गोलमाल:
एकाउन्टेंट के गोलमाल का खुलसा भोपाल ट्रेजरी आफिस एप ने पकड़ा है। एप में एक ही खाते में बार-बार पैसा जमा होने पर गड़बड़ी सामने आई। जिस पर भोपाल के अधिकारियों ने जिला ट्रेजरी आफिस को इसकी सूचना दी, जिसकी जांच पड़ताल की तो एकाउन्टेंट द्वारा लाखों का गोलमाल सामने आ गया। एकाउन्टेंट योगेश डोलेकर के साथ एक महिला कर्मचारी का नाम भी सामने आ रहा है, उक्त संदेही महिला के बैंक एकाउन्ट में भी कई बार पैसा डाला गया है।
इनका कहना हैं:
मामले में प्रथम दृष्टया संदेहापद तरीके से पैसा बैंक एकाउन्ट (निजी) में ट्रांसफर करने की बात सामने आई है। मामले की जांच ट्रेजरी विभाग की टीम के साथ विभागीय जांच भी की जा रही है। संबंधित एकाउन्टेंट को वेतन शाखा से हटा दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. गुरकरन सिंह, पुलिस पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।