CM Chauhan On PM Vishwakarma scheme
CM Chauhan On PM Vishwakarma schemeRE-Bhopal

PM Vishwakarma योजना से परंपरागत कारीगर अपनी स्किल को दे पाएंगे स्केल- CM चौहान

PM Vishwakarma Scheme: योजना के तहत 18 व्यवसायों से जुड़े 3 लाख से अधिक कामगारों को लाभ मिलेगा। सीएम चौहान ने इस योजना के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • रविवार को हुआ पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ।

  • CM चौहान के किया पीएम को धन्यवाद।

  • योजना के तहत 18 व्यवसायों से जुड़े कामगारों को मिलेगा फायदा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश के कौशल तंत्र को राष्ट्र के विश्वकर्माओं की जरूरतों के अनुरूप ढालने का काम चल रहा है। इस योजना के माध्यम से हमारे कारीगर अपनी स्किल को स्केल कर सकेंगे। यह बात सीएम चौहान ने पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में कही।

सीएम चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश के कौशल तंत्र को राष्ट्र के विश्वकर्माओं की जरूरतों के अनुरूप ढालने का काम चल रहा है। इस योजना के माध्यम से हमारे कारीगर अपनी स्किल को स्केल कर सकेंगे। हमारे परंपरागत कारीगर इस योजना के माध्यम से अपनी स्किल को स्केल दे पाएंगे। गुरु शिष्य परंपरा का पालन करते हुए आने वाले समय में अगली पीढ़ियों को भी अवगत करा पाएंगे। इस योजना के माध्यम से हर जिले के कामगारों को प्रशिक्षण देकर उनके हुनर और कला को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाएगा। योजना के तहत सोनार और लोहारों के कौशल का सत्यापन किया जाएगा। इन्हे प्रशिक्षण देने के साथ-साथ 500 रुपए स्टांपैड भी दिया जाएगा। हर लाभार्थी को 15 हजार रुपए टूलकिट के लिए दिए जाएंगे। इस योजना के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद।

क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना :

इस योजना के तहत 18 व्यवसायों से जुड़े कामगारों को फायदा मिलेगा। योजना के तहत 3 लाख से अधिक कामगारों को लाभ मिलेगा।

योजना के उद्देश्य इस प्रकार हैं:

  • कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता देना और उन्हें योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र बनाना।

  • उनके कौशल को निखारने के लिए कौशल उन्नयन प्रदान करना और उनके लिए प्रासंगिक और उपयुक्त प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराना।

  • उनकी क्षमता, उत्पादकता और उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बेहतर और आधुनिक उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना।

  • इच्छित लाभार्थियों को संपार्श्विक मुक्त ऋण तक आसान पहुंच प्रदान करना और ब्याज छूट प्रदान करके ऋण की लागत को कम करना।

  • इन विश्वकर्माओं के डिजिटल सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना।

  • विकास के नए अवसरों तक पहुंचने में मदद करने के लिए ब्रांड प्रचार और बाजार लिंकेज के लिए एक मंच प्रदान करना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com