प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को करेंगे डिजिटली संवाद, देश भर के 3 हजार बूथ कार्यकर्ताओं होंगे शामिल

PM Modi MP Tour: देश भर के 543 लोकसभाओं से 10 लाख एवं मध्यप्रदेश के 64100 बूथों के करोड़ों कार्यकर्ताओं को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डिजिटली मार्गदर्शन देंगे।
PM मोदी 27 जून को करेंगे डिजिटली संवाद
PM मोदी 27 जून को करेंगे डिजिटली संवादRaj Express
Published on
3 min read

PM Modi MP Tour: मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के लिए कल (मंगलवार) का दिन गौरव और सौभाग्य का दिन है। क्योंकि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश की धरती पर आ रहे हैं। संगठन की सबसे छोटी इकाई बूथ को प्रधानमंत्री मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत देश भर के 543 लोकसभाओं से 10 लाख एवं मध्यप्रदेश के 64100 बूथों के करोड़ों कार्यकर्ताओं को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डिजिटली मार्गदर्शन देंगे। देश के विभिन्न प्रदेशों की विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार चयनित कार्यकर्ता जिन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वे भोपाल पहुंचे है, जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा संवाद करेंगे। यह देश के राजनैतिक इतिहास में किसी दल का इस तरह का पहला कार्यक्रम हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

’’मध्यप्रदेश के मन में मोदी’’

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत और सत्कार के लिए कार्यकर्ता व जनता उत्साहित हैं। कार्यकर्ता चाहते थे कि रोड शो के माध्यम से ’’मध्यप्रदेश के मन में मोदी’’ कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया जाए लेकिन मौसम की प्रतिकूलता के कारण और मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिन में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम फिलहाल निरस्त कर दिया गया है।

विकास कार्यों के सहारे 2023 में मप्र भाजपा बनाएगी जीत का इतिहास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जिन्होंने संगठन को एक नए स्वरूप में मजबूती देने का काम किया है, हमारा नेतृत्व इतना सशक्त और ताकतवर है कि आज हमारे नेतृत्व के साथ दुनिया का और देश का विश्वास है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास का मॉडल बना है। गरीब कल्याण की योजनाओं और संगठन की मजबूती के साथ ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संकल्प के आधार पर 2023 में BJP मध्यप्रदेश में जीत का इतिहास बनाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी 27 को करेंगे डिजिटली संवाद:

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को सुबह 10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर भोपाल से जबलपुर एवं भोपाल से इंदौर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.45 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ अभियान के तहत देश भर के बूथ विस्तारकों से डिजिटली संवाद करेंगे।

रानी कमलापति स्टेशन पर प्रवेश सम्बन्धी दिशा निर्देश-

  • निमंत्रण कार्ड/पास के बिना प्रवेश वर्जित रहेगा।

  • अपने साथ एक फोटोयुक्त शासकीय पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि) अवश्य लायें।

  • कृपया कार्यक्रम प्रारंभ होने से 2 घंटे पहले अपना स्थान ग्रहण कर लें।

  • कृपया अनावश्यक उपकरण, खाद्य सामग्री, सिगरेट, माचिस, लाइटर, इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स, कैमरा, बैग, पानी की बोतल आदि कार्यक्रम स्थल पर न लायें। केवल मोबाइल अपने साथ ला सकते हैं।

प्रिंट मीडिया के लिए प्रवेश-

  • यलो पास धारक (मीडिया) के लिए एंट्री- सेकेण्ड एन्ट्री (प्लेटफाॅर्म नम्बर-5) की तरफ से एयर कान्कोर्स होते हुये प्लेटफाॅर्म नम्बर-2/3 पर आएंगे। (अनावश्यक उपकरण, खाद्य सामग्री, सिगरेट, माचिस, लाइटर, इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स, कैमरा, बैग, पानी की बोतल आदि कार्यक्रम स्थल पर लाने की अनुमति नहीं है। केवल मोबाइल अपने साथ ला सकते हैं।

  • मीडिया के पास रेलवे पीआरओ सूबेदार सिंह, 9826349977 से प्राप्त करें.

  • रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने करने वाले टिकट धारक* (प्लेटफाॅर्म नम्बर-2)- रेल दावा अधिकरण (आर.सी.टी.)/आर.पी.एफ. थाने की तरफ से प्लेटफाॅर्म नम्बर-2 पर आएंगे।

  • नोट- सोविनियर टिकट धारक इलेक्ट्राॅनिक मीडिया प्रतिनिधि (जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैमरा, बैग आदि रहेंगे) वह निर्धारित स्थान से सोविनियर टिकट प्राप्त कर भोपाल/मिसरोद से बोर्ड कर सकते हैं।

  • रेड कार्ड धारकों के लिये एन्ट्री (वी.आई.पी.) - बंसल वन की तरफ से एन्ट्री।

  • (अ) ग्रीन कार्ड धारकों के लिये एन्ट्री- स्टेज के बायीं तरफ बैठेंगे, भोपाल छोर, रेल दावा अधिकरण (आर.सी.टी.)/ आर.पी.एफ. थाने की तरफ से आएंगे।

  • ब्लू कार्ड धारकों के लिये एन्ट्री- स्टेज के दायीं तरफ बैठेंगे, इटारसी छोर, सेकेण्ड एन्ट्री (प्लेटफाॅर्म नम्बर-5) की तरफ से (एयर कान्कोर्स होते हुये) आएंगे।

सोविनियर टिकट धारकों के लिये प्रवेश -

रानी कमलापति से इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले टिकट धारक (प्लेटफाॅर्म नम्बर-1)-सेकेण्ड एन्ट्री (प्लेटफाॅर्म नम्बर-5) की तरफ से एयर कान्कोर्स होते हुये प्लेटफाॅर्म नम्बर-1 पर आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com