मप्र स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 के अंतिम सत्र में वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी

भोपाल, मध्यप्रदेश : तीन सत्रों में होने वाले कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम सत्र में शाम 6:30 बजे वर्चुअली जुड़ेंगे और मप्र की स्टार्टअप नीति एवं पोर्टल का शुभारंभ कर सम्बोधित करेंगे।
मप्र स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 के अंतिम सत्र में वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी
मप्र स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 के अंतिम सत्र में वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदीSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
1 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। मप्र स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 13 मई को होगा। तीन सत्रों में होने वाले कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम सत्र में शाम 6:30 बजे वर्चुअली जुड़ेंगे और मप्र की स्टार्टअप नीति एवं पोर्टल का शुभारंभ कर सम्बोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मप्र के चुनिंदा स्टार्टअप की सफलता की कहानियों का संग्रह जारी किया जाएगा। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।

सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि कॉन्क्लेव की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। इसमें जन-प्रतिनिधि, नीति निर्माता, इनोवेटर्स, केंद्र और राज्य के प्रशासक, स्टार्टअप्, संभावित उद्यमी, स्टार्टअप इको-सिस्टम की अनेक हस्तियां शामिल होंगी। इन प्रमुख व्यक्तियों में शिक्षाविद, निवेशक, मेंटर्स और देश के स्टार्टअप इको-सिस्टम के अन्य हितधारक भी शामिल होंगे। सत्र में सेक्टोरल सेशन, स्टार्टअप एक्सपो और प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ होगा। नरहरि ने बताया कि प्रमुख सत्रों में अनेक गतिविधियां होंगी। एमपीटीआईई के सहयोग से स्पीड मेंटरिंग सत्र में स्टार्टअप्, शैक्षणिक संस्थानों तथा स्टार्टअप स्पेस के प्रमुख लीडर्स मिलेंगे और संवाद करेंगे। स्टार्टअप कैसे शुरू करें इस पर सत्र होगा, जिसमें प्रतिभागियों को नीति-निर्माताओं और निर्णयकर्ता बतायेंगे कि स्टार्टअप कैसे शुरू किया जाए और आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com