MP स्ट्रीट वेंडर्स संवाद में बोले PM मोदी- डिजिटल लेन-देन करें, मिलेगा इनाम

Svanidhi Samvaad: PM मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'पीएम स्वनिधि योजना' से मध्य प्रदेश में लाभान्वित स्ट्रीट वेंडर्स के साथ संवाद किया, यहां देखें उनके इस कार्यक्रम का लाइव विवरण...
MP के स्ट्रीट वेंडर्स से PM मोदी का स्‍वनिधि संवाद
MP के स्ट्रीट वेंडर्स से PM मोदी का स्‍वनिधि संवादTwitter
Published on
Updated on
4 min read

Svanidhi Samvaad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (9 सितंबर) को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में 'पीएम स्वनिधि योजना' के लाभान्वित स्ट्रीट वेंडर्स के साथ स्‍वनिधि संवाद किया।

स्‍वनिधि संवाद कार्यक्रम में CM शिवराज ने कहा :

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल है। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि, ''पीएम मोदी अगुवाई में देश ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज हुई है और इस दौरान गरीबों के लिए कई बेहतरीन योजनाओं को लागू किया गया। मैं प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन व स्वागत करता हूं। देश के विकास के लिए आपने जो कार्य किया है उसके लिए आपका अभिनंदन। चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम कैसे किया जाता है यह आपसे सीखने मिलता है।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐसे समय में पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ कर देश के स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन को सामर्थ्य प्रदान किया। मुझे खुशी है कि इस योजना का सर्वाधिक लाभ उठाने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को दी शुभकामना :

MP के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ स्‍वनिधि संवाद कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरूआत में 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के सभी लाभार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और कहा आज योजना के कुछ लाभार्थियों से मुझे बात करने का मौका मिला। उनकी बातों में विश्वास भी है और उम्मीद भी है। ये भरोसा योजना की सबसे बड़ी ताकत है।

प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जुड़े पथ विक्रेताओं से उनके व्यवसाय को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

PM मोदी ने कई स्ट्रीट वेंडर्स से की बात :

  • इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने झाड़ू बनाने का काम करने वाले इंदौर के छगनलाल से बात की और उनके काम के बारे में पूछा- क्या आपको सरकार की ओर से सिलेंडर और अन्य योजनाओं का लाभ मिला? इस पर छगनलाल ने कहा कि, 'सरकार की ओर से घर मिला और चूल्हा बनाने को मिला।'

  • इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर की हितग्राही श्रीमती अर्चना शर्मा, (शर्मा टिक्की सेंटर) से बात की।

  • इसके बाद PM मोदी ने रायसेन के हितग्राही श्री दालचंद जी (सब्जी विक्रेता) से बात की।

MP के स्ट्रीट वेंडर्स से PM मोदी का संवाद
MP के स्ट्रीट वेंडर्स से PM मोदी का संवादPriyanka Sahu -RE

पथ विक्रेताओं से बात करने के बाद बोले PM मोदी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ''मध्यप्रदेश के पथ विक्रेताओं से बात करके पता चला है कि हमारे देश के छोटे-छोटे व्यापारी भी इस कठिन समय में आत्मविश्वास और जोश से भरे हुए हैं। उनकी सहायता के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया है।''

मैं आशा करता हूं कि मध्यप्रदेश के इस अभूतपूर्व प्रयास से देश के अन्य राज्य भी प्रेरणा लेकर अपने प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स भाई-बहनों को लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी ने कहा, जब तक COVID-19 की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक आपको अपनी और अपने ग्राहकों की भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। मास्क लगाने, सैनिटाइज करने और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखिये।

देश में डिजिटल हेल्थ की भी शुरुआत :

PM मोदी ने बताया- देश में डिजिटल हेल्थ की भी शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत एक हेल्थ आईडी मिलेगी, जिसमें सुरक्षित रूप से आपकी सारी जानकारी रहेगी। हमने वन नेशन वन राशन (One Nation One Ration) की भी शुरुआत की है। अब गरीब नागरिक देश में कहीं भी जाएगा, उसका हक़ उसके साथ जाएगा।

स्वनिधि योजना में 7% की ब्याज में छूट :

इस दौरान PM मोदी ने ये भी कहा कि, ''स्वनिधि योजना में 7% की ब्याज में छूट दी जा रही है और आपने डिजिटल ट्रांजैक्शन करने के साथ कुछ अन्य बातों का ध्यान रखा तो सरकार आपके खाते में प्रोत्साहन के रूप में कुछ रुपये और डालेगी। यह इतना होगा कि आपका पूरा ऋण ब्याजमुक्त हो जायेगा।'' आगे उन्‍होंने ये भी कहा, "हमारे देश में गरीबी हटाने की बहुत बातें हुईं, लेकिन जिस प्लानिंग के तहत पिछले 6 सालों में कार्य हुए, अनेक नई पहल की गई हैं, वह पहले कभी नहीं हुआ। सरकार की योजनाओं का सही फायदा अब गरीबों को मिल रहा है।"

गरीबों का जनधन बैंक खाता खुला है, उन्हें बिना रिश्वत आवास मिल रहे हैं, रसोई गैस सिलेंडर मिल रहे हैं। हमारा गरीब इन वर्षों में जिस तरह बैंकिंग से जुड़ा है, उसने एक नई शुरुआत की है। बहुत जल्द हमारे गाँव भी ऑनलाइन मार्केट से जुड़ेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें :

  • महामारी आती है तो अपने साथ अनेक विपदाएँ लेकर आती है। इस महामारी के दौरान रेहड़ी-पटरी वाले भाइयों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। सरकार ने इन्हें अनेक प्रकार से सहायता दी। पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत भी इसी लिए हुई।

  • पीएम स्वनिधि योजना का आवेदन करने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना होता है। अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो इस योजना में आपको ब्याज से पूरी तरह मुक्ति भी मिल सकती है।

  • बीते 3-4 साल के दौरान देश में डिजिटल लेनदेन का चलन तेज़ी से बढ़ा है। ग्राहक मौजूदा परिस्थितियों में नकद रुपये लेने और देने से बचते हैं। मैं चाहता हूं कि, रेहड़ी-पटरी वाले भी डिजिटल लेनदेन से पीछे न हटें। अगर आप डिजिटल लेन-देन करेंगे तो आपके खाते में सरकार की ओर से इनाम के रूप में कुछ पैसे कैशबैक के रूप में भेजे जाएंगे।

  • टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए हमारे छोटे स्ट्रीट फूड वेंडर्स को भी ऑनलाइन डिलेवरी प्लेटफॉर्म देने की व्यवस्था की जा रही है। इससे आपका कारोबार तेज़ी से फलेगा और फूलेगा।

बता दें, कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मोदी सरकार ने पूरे देश में 25 मार्च से 31 मई तक का डॉकडाउन किया था। इसी वजह से देश के रेहड़ी-पटरी वाले और ठेले पर सामान बेचने वाले अपना जीवन यापन करने के लिए काम नहीं कर पाए, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी के मद्देनजर सरकार ने उनकी परेशानी को देखते हुए 1 जून को 'पीएम स्वनिधि योजना' की शुरुआत की थी, जिसका मकसद रेहड़ी पटरी वालों को अपना काम दोबारा से शुरू करने के लिए लोन मुहैया कराना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com