PM मोदी गुना में बोले - मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के समय विकास मॉडल था 'लापता'
हाइलाइट्स :
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज।
प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस सरकार में किसानों और युवाओं का भविष्य लापता।
गुना, मुरैना और दमोह में पीएम ने की विशाल जनसभा।
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने गुना में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस के विकास मॉडल कर तंज कसा है। PM मोदी ने जनसभा में कहा कि, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था 'लापता मॉडल'। मध्यप्रदेश में बुधवार को पीएम मोदी ने तीन जनसभा को सम्बोधित किया। तीनों सभाओं में पीएम मोदी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा।
PM मोदी ने कहा, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल। कांग्रेस के लापता मॉडल में विकास तो लापता था ही साथ ही साथ नौजवानों का भविष्य और किसानों का कल्याण भी लापता था। इस मोडल के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने उदहारण भी दिया
लापता मॉडल के उदहारण :
बिजली-लापता
सड़क-लापता
पानी-लापता
रोजगार-लापता
गरीबों का घर लापता
विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, महिलाओं का अपमान करते हुए उन्हें शर्म भी नहीं आई! यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने यह कटाक्ष बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार की विवादित टिप्पणी को लेकर कही है। पिछले दिन नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी हालांकि, नितीश कुमार ने बुधवार को अपना बयान वापस लेते हुए माफी माँगी है। यह खबर विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।