PM Modi New Bet in MP-CG
PM Modi New Bet in MP-CGRE-Bhopal

PM Modi : मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी का नया दांव, घर-घर जाकर बोलें प्रणाम

PM Modi New Bet in MP-CG : रतलाम और दुर्ग में पीएम मोदी ने जनसभा की। यहाँ पीएम मोदी भाजपा के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में आये हुए थे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पीएम ने किया छत्तीसगढ़ में जीत का दावा।

  • मध्यप्रदेश में भाजपा के दो-तिहाई बहुमत के आंकड़ें पर चर्चा।

  • मतदान तक जारी रहेगा जनसभा का दौर।

भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान से पहले पीएम मोदी ने एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता से घर-घर जाकर ये कहने को कहा है कि, पीएम मोदी आए थे, आपके पूरे परिवार को उन्होंने प्रणाम कहा है। इस अपील को पीएम मोदी ने गैर राजनीतिक बताया है।

मध्यप्रदेश में रतलाम और छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शनिवार को पीएम मोदी ने जनसभा की। यहाँ पीएम मोदी भाजपा के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में आये हुए थे। जनता को सम्बोधित करते हुए दोनों ही सभाओं में पीएम मोदी ने जनता से एक जैसी अपील की है। घ-घर जाकर प्रणाम करने की अपील करते हुए पीएम ने कहा कि, जब आप सभी परिवारों को मेरी तरफ से प्रणाम करेंगे तो इससे मेरे कार्य करने की शक्ति बढ़ेगी। इसका चुनाव या राजनीती से कोई सरोकार नहीं है।

मोदी की इन बातों का भी समझे मतलब :

छत्तीसगढ़ में जीत का दावा :

  • प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा, मेरे शब्द लिख लो छत्तीसगढ़ में बनेगी भाजपा की सरकार। पीएम मोदी मध्यप्रदेश की जनता को सम्बोधित कर रहे थे उस बीच उन्होंने कहा कि, इतनी जनता के दर्शन कर मुझे पूरा विशवास है...कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है।

मध्यप्रदेश में दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा:

  • रतलाम में जनसभा के दौरान पीएम ने कहा, दिल्ली में बैठकर जो नेता गुणा भाग करते हैं उनका हिसाब बदल जाएगा। मध्यप्रदेश में चर्चा ये नहीं होगी की कौन जीतेगा। चर्चा ये होगी की मध्यप्रदेश में भाजपा दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं।

कांग्रेस के नेताओं को बताया फिल्मी :

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर चुटकी लेते हुए उन्हें फ़िल्मी बताया। पीएम ने कहा, कांग्रेस के नेता फ़िल्मी है। इनके डायलॉग और घोषणा भी फ़िल्मी है। जब किरदार फ़िल्मी है तो सीन भी फ़िल्मी होगा। यह बात पीएम मोदी ने संभवतः मध्यप्रदेश में चल रही जय-वीरू (कमलनाथ-दिग्विजय) की राजनीति पर कही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com