PM Modi MP Visit: आज फिर मध्यप्रदेश आ रहे पीएम मोदी, इन जिलों में जनसभा को करेंगे संबोधित
हाइलाइट्स :
MP में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर चरम पर
आज फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल में मेगा शो करेंगे,
इसके बाद पीएम मोदी तीन जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे
PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश में तूफानी चुनाव प्रचार का दौर जारी है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवारों के पक्ष में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे जहां वे बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल में मेगा शो करेंगे, सुबह तीन जिलों में PM मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
दमोह, गुना और मुरैना में जनसभा को करेंगे संबोधित PM:
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पिछले एक सप्ताह में चौथी बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं। बुधवार को मोदी तीन जिलों में दमोह, गुना और मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री सुबह 11:30 बजे दमोह में रैली को संबोधित करेंगे
दोपहर 01:45 बजे गुना में रैली को संबोधित करेंगे
शाम 4:15 बजे मुरैना में रैली को संबोधित करेंगे
MP में 17 नवंबर को मतदान:
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर अब प्रचार जोर पकड़ने लगा है। चुनाव से पहले नेता एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे हैं।
ऐसे में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कई जिलों के के दौरे पर रहेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार की सुबह बड़वानी, सेंधवा, खरगोन, भीकनगांव के झिरन्या में, खंडवा के मांधाता में सभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद राजगढ़, चित्रकूट में चुनाव प्रचार करेंगे वही शाम को सीहोर के श्यामपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।