राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का दर्जा दे दिया है। दरअसल इंदौर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी पार्टी ने एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ईश्वर के समान दर्जा दिया।
'नरेंद्र मोदी आप भगवान से कम नहीं हो'
नागरिकता कानून पर बुलाई गई बीजेपी की बैठक में शिवराज सिंह ने कहा कि, 'भगवान जिंदगी देता है, माँ जन्म देती है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी आप ने उन लोगों को एक नई जिंदगी दी है। नरेंद्र मोदी आप भगवान से कम नहीं हो।'
लोगों को पीएम और गृहमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए
बैठक में शिवराज सिंह ने पाकिस्तान के धर्म आधारित अल्पसंख्यकों का जिक्र करते हुए कहा 'पाकिस्तान में लोगों को मंदिर में जाने नहीं दिया जाता था। महिलाओं के साथ बालात्कार किया जाता था। उन्हें शादी करने के लिए मजबूर किया जाता था और मना करने पर उन्हें मार भी दिया जाता था।'
इस कानून का विरोध कर रहे लोगों को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन करना चाहिए।
इस बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि, 'राहुल गाँधी ने इतिहास नहीं पढ़ा है, क्योंकि उन्हें बंटवारे के समय दर्द का सामना करने वाले लोगों के बारे में पता नहीं है।'
बता दें कि, मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में खड़ी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कहा था कि, हमारी सरकार केंद्र की कांग्रेस सरकार के रूख के मुताबिक काम करेगी। केंद्र की कांग्रेस सरकार इस कानून के विरोध में खड़ी है, तो हम भी इस कानून के विरोध में खड़े रहेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।