PM Modi In Shahdol
PM Modi In ShahdolPriyanka Yadav-RE

PM Modi In Shahdol: कल शहडोल में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री

PM Modi In Shahdol: एक जुलाई को शहडोल में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे।
Published on

PM Modi In Shahdol: कल यानी एक जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहडोल आ रहे है, शहडोल में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे। बता दें, इससे पहले 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही शहडोल आने वाले थे, लेकिन भारी बारिश की चेतावनी के बाद पीएम मोदी का शहडोल दौरा स्थगित कर दिया गया था।

सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से जनजातीय आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है। यह 2047 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को समाप्त करने के सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा आम बजट 2023 में की गई थी। इसे देश के 17 राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार और उत्तराखंड के 278 जिलों में कार्यान्वित किया जाएगा।

आयुष्मान भारत PM जन आरोग्य योजना कार्डों के वितरण का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों के वितरण का भी शुभारंभ करेंगे। आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश भर के शहरी निकायों, ग्राम पंचायतों और विकास प्रखण्डों में किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान कल्याणकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है।

प्रधानमंत्री रानी दुर्गावती को भी देंगे श्रद्धांजलि :

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री रानी दुर्गावती को भी श्रद्धांजलि देंगे जो 16वीं सदी के मध्य में गोंडवाना की शासक थीं। उन्हें एक वीर, निर्भीक और साहसी योद्धा के रूप में स्मरण किया जाता है, जिन्होंने मुगलों के विरूद्ध स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी। एक अनूठी पहल के रूप में प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और जनजातीय समुदाय, स्वयं सहायता समूहों के अग्रणी व्यक्तियों, पेसा समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लब के कप्तानों के साथ परस्पर बातचीत करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com