जबलपुर, मध्य प्रदेश। मेडिकल कॉलेज जबलपुर में कोविड-19 के गम्भीर मरीजों की जिंदगी बचाने प्लाज्मा थेरेपी प्रारंभ की जा रही है। इसके लिये सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी सिलसिले में रविवार 2 अगस्त को कोरोना से स्वस्थ हो चुके ऐसे व्यक्तियों के लिये मेडिकल कॉलेज में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो गंभीर मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक हैं। मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन ओपीडी में रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लगाये जिसने वाले इस विशेष शिविर में प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा एवं यह देखा जायेगा कि उनका प्लाज्मा उपयुक्त है या नहीं।
कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना से स्वस्थ हो चुके ऐसे सभी व्यक्तियों से शिविर में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ परीक्षण कराने का आग्रह किया है जो प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक हैं। श्री यादव ने कोरोना से स्वस्थ हुये सभी लोगों से प्लाज्मा डोनेट कर गम्भीर रोगियों का जीवन बचाने में मददगार बनने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक व्यक्ति प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में डॉ शिशिर चनपुरिया अथवा ब्लड बैंक के सोशल वर्कर से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इस पवित्र कार्य के लिये जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित से भी सम्पर्क किया जा सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।