कमलनाथ ने आज कृषक न्याय योजना की घोषणा कर MP विधानसभा चुनाव को एक तरफा बना दिया: पीयूष बबेले
हाइलाइट्स :
आज कमलनाथ ने आज ‘कृषक न्याय योजना’ लाने की घोषणा की
कांग्रेस की ‘कृषक न्याय योजना’ पर पीयूष बबेले का सामने आया बयान
MP कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार बबेले ने बयान देते हुए कही ये बात
MP Election 2023 : कांग्रेस की ‘कृषक न्याय योजना’ पर प्रदेश कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले (Piyush Babele) का बड़ा बयान सामने आया है। पीयूष बबेले ने बयान देते हुए कहा कि, कमलनाथ ने आज कृषक न्याय योजना की घोषणा कर MP विधानसभा चुनाव को एक तरफा बना दिया है।
पीयूष बबेले ने ट्वीट कर कहा-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कहा कि, आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ‘कृषक न्याय योजना’ लाने की घोषणा की है करीब 37 लाख किसानों के लिए अब सिंचाई पूरी तरह मुफ़्त होगी। 50 लाख से अधिक किसानों के पुराने बिजली बिल माफ हो जाएँगे।
कमलनाथ की किसानों को पाँच सौगात
1. 5 हॉर्स पावर का बिल माफ
2. बिजली का बकाया माफ
3. किसानों का कर्ज़ा माफ
4. आंदोलनों के मुकदमे माफ
5. 12 घंटे बिजली का रास्ता साफ
बता दें, मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज किसानों से संबंधित बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर कृषि न्याय योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत किसानों के ऋण माफ करने के साथ ही नि:शुल्क बिजली प्रदाय करने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। कमलनाथ ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्य की 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में यह क्षेत्र काफी पीछे चला गया है। इसलिए वे आज कृषि न्याय योजना लागू करने का वचन दे रहे हैं और पार्टी की सरकार बनते ही इसे लागू किया जाएगा।
इस योजना के तहत किसानों के कर्ज माफ करते रहेंगे। इसके अलावा पांच हॉर्स पॉवर तक सिंचाई कनेक्शन के लिए नि:शुल्क बिजली मुहैया कराएंगे।
इससे लगभग 37 लाख किसानों को लाभ होगा। किसानों के पुराने बिजली बिल माफ किए जाएंगे।
किसानों को 12 घंटे निर्बाध बिजली मुहैया करायी जाएगी।
किसानों के आंदोलन संबंधी आपराधिक प्रकरण वापस लिए जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।