फूल सिंह बरैया को दिग्विजय सिंह ने माथे पर लगाया टीका
फूल सिंह बरैया को दिग्विजय सिंह ने माथे पर लगाया टीकाRE - Bhopal

फूल सिंह बरैया को काला मुँह करने से रोका, कहा - दिग्विजय सिंह ने माथे पर लगाया काला टीका, संकल्प हुआ पूरा

Phool Singh Baraiya Fulfill His Resolve To Blacken The Face : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में फूल सिंह बरैया भांडेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • फूल सिंह बरैया को राजभवन जाने से रोका।

  • रोशनपुरा पर भारी सुरक्षा बल किया गया था तैनात।

  • बरैया 29 हजार 438 वोटों से चुनाव जीते थे।

Phool Singh Baraiya : मध्यप्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया को दिग्विजय सिंह ने काला टीका लगाया। फूल सिंह बरैया ने कहा था कि, 50 विधायक भी जीत कर आ गए तो वे मैं अपने हाथों से मुंह काला करूंगा। फूल सिंह बरैया राजभवन के सामने जाकर मुँह काला करने वाले थे लेकिन भारी सुरक्षा बल तैनात था जिस कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन्हें भोपाल के रोशनपुरा चौराहा पर पहुंचर काला टीका लगाया, ताकि वे अपना मुँह काला न करें और उनकी बात भी रह जाए।

दरअसल, कुछ समय पहले फूल सिंह बरैया ने कहा था कि एमपी में बीजेपी को अगर 50 सीटें मिली तो मैं राजभवन के सामने खड़ा होकर अपना मुंह काला कर लूंगा। फूल सिंह बरैया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि, मैं अपने बयान पर कायम हूं। हालांकि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराता है, तो मैं लिखित रूप में कह सकता हूं कि भाजपा के मध्यप्रदेश में 50 विधायक भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे।

फूल सिंह बरैया ने आगे कहा था कि, देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए काला मुंह तो छोड़िये खून बहाकर भी अपना चेहरा लाल करना पड़े तो हम करेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में फूल सिंह बरैया भांडेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और वे 29 हजार 438 वोटों से चुनाव जीत भी गए। उन्होंने बीजेपी के धनश्याम पिरौनिया को मात दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com