सप्लाई बंद करने की चेतावनी
सप्लाई बंद करने की चेतावनीBhopal-RE

पेट्रोल-डीजल टैंकर संचालकों ने 30 मई से धरना देकर सप्लाई बंद करने की दी चेतावनी, जाने क्या है वजह

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के बकानिया स्थित डिपो में पार्किंग बंद होने से टैंकर संचालकों में नाराजगी है, पेट्रोल-डीजल टैंकर संचालकों ने धरना देने की दी चेतावनी...
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में राजनितिक घमासान के बीच धरना-प्रदर्शन की लहर भी तेज हो गई है। इसी बीच खबर मिली है कि अब राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल टैंकर संचालकों ने 30 मई से धरना देकर सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी है, जानिए पूरा मामला...

30 मई से धरना देंगे पेट्रोल-डीजल टैंकर संचालक:

बता दें, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बकानिया स्थित डिपो में पार्किंग बंद होने से टैंकर संचालकों में नाराजगी है। इसे लेकर उन्होंने पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बंद करने की चेतावनी भी दी है, डिपो में पार्किंग बंद होने से नाराज टैंकर संचालकों ने कहा है कि,अगर 29 मई तक यदि पार्किंग चालू नहीं की जाती है तो 30 मई से धरना देकर सप्लाई बंद कर देंगे।

भोपाल में डिपो की पार्किंग बंद होने का मुद्दा:

भोपाल में डिपो की पार्किंग बंद होने का मुद्दा उठा हुआ है। ऐसे में एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 29 मई से यदि पार्किंग शुरू नहीं की गई तो 30 मई से धरना प्रदर्शन करने पर मजबूत होना पड़ेगा। वही इसको लेकर मप्र टैंकर वर्क्स एसोसिएशन ने डिपो मैनेजर और कलेक्टर को लेटर भी दिया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि डिपो से भोपाल शहर समेत विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई होती है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल टैंकर संचालकों की सप्लाई बंद कर दी है। पेट्रोल-डीजल टैंकर (Petrol Diesel Tanker) संचालकों की सप्लाई बंद करने से परेशानियां उठानी पड़ रही हैं, पहले पार्किंग के अंदर खाली एवं भरे टैंकर खड़े होते थे।

कुछ महीने से डिपो की पार्किंग के अंदर टैंकरों को खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है। ऐसे में कई पेट्रोलियम के टैंकर सड़क किनारे ही खड़े रहते हैं। इस कारण कभी भी हादसा होने का डर बना रहता है। इसलिए पार्किंग के अंदर टैंकर खड़े करने की अनुमति दी जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com