राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही हा रहा है वहीं अस्थिर स्थिति के चलते असामान्य हालात बने हुए हैं जिसके मद्देनजर जहां प्रवासी मजदूरों के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेन शुरू की गई वहीं विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए वंदे मातरम मिशन योजना शुरू की गई है। जिसमें बीती रात विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोग प्रदेश पहुंचे, जिन्हें इंदौर एयरपोर्ट से बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई सेंटर पहुंचाया गया है।
लंबे समय से फंसे थे लॉक डाउन में लोग
आपको बता दें कि, सरकार की वंदे मातरम मिशन के तहत विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों की घर वापसी राजधानी में देर रात हुई, जिन्हें पुलिस की निगरानी में रात 3: 30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से बैरागढ़ स्थित थी ईएमई सेंटर के अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसके साथ ही 5 वाल्वो बसों में सवार होकर आए यात्रियों को ईएमई सेंटर के अस्पताल में क्वारेंटाइन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, तुर्की, कुवैत और ईरान में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।
केंद्र सरकार की योजना :
बताते चलें भारत की केंद्र सरकार द्वारा मार्च के अंत में ही आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि, तब से ही भारत में दुनिया के सबसे खतरनाक और जानलेवा वायरस के चलते लॉकडाउन लगाया गया था, इसके चलते ही बड़ी संख्या में कामगार और छात्र देश और विदेशों में फंस गए थे। हालांकि, अब तक इनको वापस लाने का विरोध किया जा रहा था, परन्तु अब उन नागरिकों को वापस लाने के लिए पूरी सुरक्षा और क्वारंटाइन के लिए व्यवस्था की गई है। बता दें, सोमवार को सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 7 मई से विदेश में फंसे अपने नागरिकों की वापस लाने की योजना की घोषणा की
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।