चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है: पीसीसी चीफ कमलनाथ
हाइलाइट्स-
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार पर सरकार पर लगाया चोरी और सीनाजोरी का आरोप।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है।
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव।
भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, पार्टियों के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार पर चोरी और सीनाजोरी का आरोप लगाया है।
कमलनाथ ने कही यह बात:
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, "चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है। मुख्यमंत्री रोज पूरे प्रदेश में घूमकर विकास पर भाषण देते हैं और प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य के विनाश पर आंसू बहाता है। प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बेरोजगार नौजवान हैं, लेकिन इन्हें रोजगार की जगह नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और आयुष्मान कार्ड घोटाला मिलता है। 50% कमीशन के इस राज से विदाई के साथ ही इस घोटाला-राज का अंत होगा, तभी प्रदेश का नौजवान निशंक होगा।"
बता दें कि, इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन के पत्र को वायरल करने को लेकर मचे बवाल के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कैग की रिपोर्ट के हवाले से बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि, "एक तरफ शिवराज सरकार 50% कमीशन राज का खुलासा होने के बाद कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है तो दूसरी तरफ भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने अपनी रिपोर्ट से एक बार फिर साबित कर दिया है कि शिवराज सरकार विश्व की सबसे भ्रष्ट सरकार है। कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर झूठे मुकदमे लिखने वाले शिवराज सिंह चौहान क्या अब कैग के ऊपर भी मुकदमा करेंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।