Bhopal: भदभदा झुग्गी बस्ती पर एक्शन के खिलाफ PC शर्मा- पीड़ितों से मुलाकात कर जाना हालचाल

Bhopal News: भोपाल में झुग्गी भदभदा बस्ती में तीसरे दिन भी एक्शन जारी, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा- प्रशासन द्वारा पीड़ितों का सही ढंग से विस्थापन नहीं किया जा रहा है।
भदभदा झुग्गी बस्ती पर एक्शन के खिलाफ PC शर्मा
भदभदा झुग्गी बस्ती पर एक्शन के खिलाफ PC शर्माSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • भोपाल में झुग्गी भदभदा बस्ती में तीसरे दिन भी एक्शन जारी

  • इस कार्रवाई के विरोध में उतरे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

  • PC शर्मा ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना

Bhopal News: प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा तालाब के नजदीक होटल ताज के सामने स्थित भदभदा बस्ती में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ऐसे में भोपाल में झुग्गी भदभदा बस्ती पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (PC Sharma) मानव अधिकार आयोग जाएंगे।

पीसी शर्मा ने पीड़ितों से की मुलाकात:

मिली जानकारी के मुताबिक, पीसी शर्मा ने भदभदा बस्ती पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। प्रशासन द्वारा पीड़ितों का सही ढंग से विस्थापन नहीं किया जा रहा है। लोग परेशान हैं, भूख प्यास से बेहाल हैं ,नाते रिश्तेदारों को भी भोजन और राशन नहीं पहुंचाने दिया जा रहा है। निजी संस्थाओं को भोजन व राशन पहुंचाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है जो कि निंदनीय है।

पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री और एनजीटी से की ये अपील :

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा- मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और एनजीटी से अपील करता हूं कि पीड़ितों को भोजन पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। उनका विस्थापन सही ढंग से हो जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

झुग्गी बस्ती में तीसरे दिन भी एक्शन जारी:

बताते चलें कि, एनजीटी के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है।भोपाल के होटल ताज के ठीक सामने झुग्गी बस्ती भदभदा से दो दिन में 159 घर हटा दिए गए हैं। आज तीसरे दिन शुक्रवार को 129 घर और गिराए जाने हैं। लोगों से सहमति लेकर उनके घरों को गिराया जा रहा है। ऐसे में पुलिस के 500 जवान तैनात हैं। घरों को तोड़ने के लिए कई जेसीबी लगाई गई हैं।

भदभदा झुग्गी बस्ती पर एक्शन के खिलाफ PC शर्मा
Bhopal News: होटल ताज के सामने से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई- झुग्गी बस्ती पर चला बुलडोजर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com