डॉ. मिश्रा के बयान पर PC शर्मा का पलटवार, कहा- BJP ने चुनाव में किया सत्ता का उपयोग
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी उपचुनाव के परिणामों को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर राजनीतिक बयानबाजी करने लगे हैं। इस बीच अब पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) का बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान का पटलवार करते हुए कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता का उपयोग किया है।
नरोत्तम मिश्रा का बयान- कांग्रेस सिर्फ सोशल मीडिया की पार्टी
बता दें कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रुझान पार्टी के पक्ष में आने पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ सोशल मीडिया की पार्टी है। कमलनाथ से लेकर दिग्विजय सिंह समेत सभी नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहते हैं। नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर अब पीसी शर्मा ने पलटवार किया है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का पलटवार :
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि अभी तक जो भी रुझान आ रहे हैं, वह संतोषजनक नहीं हैं, लेकिन यह भाजपा की जीत नहीं बल्कि सत्ता और बाहुबल का असर है। पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि भाजपा ने यूपी से गुंडों को बुलाकर यहां पर उनका उपयोग किया। सत्ता का उपयोग करते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को डराया धमकाया गया। जबरन भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया गया। इसी का नतीजा यहां दिख रहा है। जहां लोग भाजपा के बहकावे में नहीं आए, वहां नतीजा उनके उलट है।
हम जनता के साथ और उनके विश्वास के साथ चुनाव लड़े हैं, कमलनाथ के साथ पूरी पार्टी और हर कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी से खड़ा है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में तीन में भाजपा और एक पर कांग्रेस का उम्मीदवार आगे है। वहीं कांग्रेस से सत्ता और बाहुबल से प्रभावित चुनाव बता रही है। इस बीच दोनों तरफ से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।