Patwari Murder Case: शहडोल की घटना पर उमा भारती ने जताई नाराजगी, कहा- अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई हो
हाइलाइट्स :
MP में पटवारी की हत्या के मामले में सियासत तेज
पटवारी हत्या मामले में अब उमा भारती का सामने आया बयान
इस घटना पर उमा भारती ने नाराजगी जताते हुए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग
Patwari Murder Case: एमपी के शहडोल जिले में रेत खनन माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया, इस हादसे में पटवारी की मौत हो गई। पटवारी हत्या मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है। इस घटना पर उमा भारती ने नाराजगी जताते हुए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग।
पटवारी की हत्या को शासन-प्रशासन के लिए कलंक बताया
इस मामले में उमा भारती ने गुस्सा जाहिर करते हुए शासन प्रशासन पर निशाना साधा है। उमा भारती ने कहा कि, शहडोल के ब्यौहारी में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने के कारण एक सरकारी कर्मचारी की हत्या, मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक एवं शर्मनाक है, अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई हो।
बता दें, शहडोल जिले के देवलोंद थाने के गोपालपुर गांव के पास सोन नदी के किनारे बीती रात तहसीलदार के आदेश पर खनन से जुड़ी जाँच करने गए पटवारी प्रसन्न बघेल के ऊपर खनन माफिया के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। हमले में पटवारी की वहीं मौत हो गई। डरकर भागे शेष दो पटवारियों ने तहसीलदार और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए अपराध में प्रयुक्त वाहन जब्त किया और आरोपी चालक को रात में ही गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना के बाद से प्रदेश की हंगामा मचा हुआ है। इससे पहले पटवारी हत्या मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया था कमलनाथ ने बयान देते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।