Bhopal AIIMS में मरीजों को नहीं लगाना पड़ेगी लाइन, क्यूआर कोड स्कैन करते ही हो जाएगा पंजीयन
भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने इलाज कराने आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू कर दी है। इस व्यवस्था के शुरू हो जाने से मरीजों को लंबी कतार लगाने से छुटकारा मिल गया है। नई व्यवस्था के तहत एम्स ने क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से पंजीयन शुरू कर दिए हैं। अभी एम्स में रोजाना 3 हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इनमें से कई मरीज क्यूआर कोड(QR CODE) के माध्यम से पंजीयन करा रहे हैं।
गौरतलब है कि एम्स में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। प्रदेश भर के मरीज एम्स भोपाल में इलाज कराने के लिए आते हैं। यहां इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज सुबह 5 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं। मरीजों का पंजीयन सुबह 8 बजे से शुरू होता है। लोग पंजीयन के लिए घंटों कतार में खड़े रहते हैं। इसको देखते हुए एम्स ने अब मरीजों की सुविधा के लिए पंजीयन के काउंटर भी बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा नई व्यवस्था के तहत क्यूआर कोड स्कैन की सुविधा भी शुरू कर दी है।
एम्स पीआरओ केडी शुक्ला का कहना है कि यह व्यवस्था मरीजों के लिए अभी शुरू की गई है। इससे मरीज पंजीयन काउंटर पर रखे क्यूआर कोड को स्कैन करेगा, तो उसका पूरा रिकार्ड आ जाएगा, इसके बाद उसे अपने इलाज से संबंधी जानकारी भरना होगी। जानकारी भरते ही उसका पंजीयन हो जाएगा। ऐसे में उसे कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्यूआर कोड एम्स में जगह-जगह चस्पा कर दिए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।