पतंजलि कोरोना दवाई ड्रग ट्रायल पर फंसा पेंच, प्रस्ताव ठंडे बस्ते में

मध्यप्रदेश में कोरोना काल में जहां संक्रमित मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं दवा और उपचार को लेकर ट्रायल भी जारी है इंदौर में ड्रग ट्रायल विवाद में फंसा पतंजलि का प्रस्ताव।
पतंजलि कोरोना दवाई ड्रग ट्रायल पर फंसा पेंच
पतंजलि कोरोना दवाई ड्रग ट्रायल पर फंसा पेंचSyed Dabeer-RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में महामारी कोरोना के कहर ने जहां हाहाकार मचा कर रख दिया है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 6000 से ज्यादा बढ़ गया है, इसी बीच ही इसके दवा और उपचार लेकर भी दवा कंपनियों द्वारा दावे पेश किए जा रहे हैं, इसी प्रक्रिया में बाबा रामदेव के उत्पाद पतंजलि द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार आयुर्वेदिक दवा को इंदौर में ट्रायल के लिए अनुमति विवाद में फंसने के बाद निरस्त कर दी गई।

दवा का दावा करने के साथ की थी मुख्यमंत्री से बात

इस सम्बन्ध में, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पाद की आयुर्वेदिक दवा के तौर पर रखा गया था जिसे लेकर पतंजलि के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने कलेक्टर मनीष सिंह से बातचीत की थी और कंपनी इंदौर में क्लिनिकल ट्रायल करना चाह रही थी। कंपनी द्वारा अश्वगंधा के उपयोग से यह दवाई तैयार की गई है। इसे लेकर प्रस्ताव में जयपुर समेत कुछ अन्य जगह हुए इसके प्रयोग की टेस्ट रिपोर्ट और डेटा के साथ दावा किया था कि, यह दवा की कोरोना को ख़त्म करने में प्रभावी है। इसके साथ ही दवा के क्लिनिकल ट्रायल के लिए बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री शिवराज से चर्चा भी की थी।

ट्रायल अनुमति को लेकर कलेक्टर ने किया स्पष्ट

इस सम्बन्ध में, शहर के कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, मेडिकल कॉलेज से प्राप्त आवेदन में दवा मरीजों को काढ़े की तरह देने की बात कही गई थी, जिसे लेकर प्रशासन ने दवा के ट्रायल की कोई अनुमति नहीं दी है। आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक दवाइयों के क्लीनिक ट्रायल नहीं होते हैं। इसके अलावा एलोपैथिक के ट्रायल होते हैं, जिसकी प्रोटोकॉल और प्रक्रिया है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कंपनी का आवेदन और अनुमति निरस्त कर दी गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com