रेलकर्मियों की सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही से यात्री की जान बची
भोपाल , मध्यप्रदेश।वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) से इटारसी के मध्य मंगलवार को गाड़ी 12722 दक्षिण एक्सप्रेस में ड्यूटी के दौरान कोच कंडक्टर पीयूष हरायन को कोच क्रमांक बी-1 सीट नंबर 3 पर एक यात्री अचेत मिला। चार्ट से चेक करने पर यात्री का नाम महेश बोबडे था जो निजामुद्दीन से मुलताई के बीच यात्रा कर रहे थे। इसी बीच गाड़ी बीना स्टेशन पहुंच गई। बीना स्टेशन पर यात्री का एक अन्य मित्र जो कि जनरल कोच में यात्रा कर रहा था, वह यात्री से फोन पर संपर्क न हो पाने के कारण उनको देखने के लिए बी-1 कोच में आया। यात्री के मित्र ने भी उनको हिला डुला कर देखा तो यात्री कोई रिस्पांस नहीं कर रहा था। टीटीई ने भी यात्री को होश में लाने का प्रयास किया परंतु सफल नहीं हुए।
इस बीच गाड़ी गंज बासौदा निकल चुकी थी व विदिशा स्टेशन पहुंचने वाली थी। टीटी ने तुरंत कमर्शियल कंट्रोल भोपाल को सूचित कर विदिशा स्टेशन पर डॉक्टर व एंबुलेंस की व्यवस्था करने हेतु कहा। गाड़ी के विदिशा स्टेशन पहुंचते ही वहां पर उपस्थित डिप्टी एसएस व आरपीएफ तथा अन्य स्टाफ की मदद से अचेत यात्री को गाड़ी से उतारकर चिकित्सीय सहायता हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
साथी यात्री से संपर्क करने पर बताया कि अब यात्री को होश आ गया है वह अपने घर मुलताई जा रहे हैं। इस प्रकार टीटीई एवं अन्य रेल कर्मियों द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से एक यात्री की जान बच गई। यात्री द्वारा रेलवे विभाग तथा कोच के टीटीई की प्रशंसा की गई। तथा कहा कि अगर रेल कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती तो कुछ भी अनहोनी घटना घट सकती थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।