Bus Accident : शहडोल में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, हादसे में तीन की मौत
शहडोल, मध्यप्रदेश। तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों के चलते एमपी के कई जिलों में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में लोग असमय जान गवां रहे हैं। अब हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल से सामने आया है। शहडोल जिले में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है, इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है।
पतखई घाट में पलटी यात्री बस :
मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटना का जारी है कहर, अब मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के पतखई घाट में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गई है वही करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं।
बस में सवार थे 50 से अधिक यात्री :
छत्तसीगढ़ के कवर्धा से लखनऊ की ओर जा रही यात्री बस शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट के पास देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई, बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। जिससे बस में सवार यात्री नादिर खान, महिमा कश्यप सहित एक अन्य की मौके पर मौत हो गई तो वही इस घटना में कई यात्री घायल हुए है। इस दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
शहडोल कलेक्टर ने घायलों से मुलाकात कर उनकी हालत का लिया जायज़ा
शहडोल कलेक्टर ने किया ट्वीट - जिले की संवेदनशील कलेक्टर ने देर रात्रि बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया। इस दौरान कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एवं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को घायल व्यक्तियों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।