ड्राइवर की लापरवाही से श्योपुर में उफनते नाले में पलटी यात्रियों से भरी बस
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। भले ही भारत के राज्यों में कोरोना का कहर अब बिल्कुल न के बराबर हो गया हो, लेकिन देशभर में गंभीर परिस्थितियां अब भी देखने को मिल रही हैं। इन परिस्थितियों में चाहें भारत में आई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना हो। देश में गंभीर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, हर दिन किसी न किसी राज्य से किसी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ ही रही है। ऐसे हालातों के बीच आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत एक बस मूसलाधार बारिश के चलते उफनते हुए नाले में जा गिरी।
श्योपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी :
दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश से हालत अब भी गंभीर है। भारी बारिश के चलते श्योपुर जिले में आज बाढ़ जैसे हालात नज़र आये। इसी बीच आज शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस पानी के कारण उफनते हुए नाले को पार करते समय पलट गई। नाले में पलटते ही बस में पानी भरने लगा जैसे तैसे यात्रियों को बस में लगे कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। बता दें, इस दौरान बस में 50 यात्रीयों के सवार होने की खबर है। जबकि कई के बहने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के ऊपंचा गांव के पास की बताई जा रही है।
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा :
आज देश में हो रहे बहुत से हादसे ड्राइवर की लापरवाही का ही नतीजा होते है। यह हादसा भी ड्राइवर की बड़ी लापरवाही के चलते ही होना बताया जा रहा है। दरअसल, सामने नाला उफान पर नज़र आने के बाद भी ड्राइवर ने यात्रियों से भरी बस को नाले से पार कराने की कोशिश की और इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर नाले में ही पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मचने लगी। हालांकि, घटना स्थल के आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। हालांकि, पानी का बहाव तेज होने के कारण कुछ यात्रियों के बह जाने की आशंका जताई जा रही है। उधर हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन और स्थानीय पुलिस एक्टिव होकर घटना स्थल पर पहुंच गई।
घटना का वीडियो हो रहा वायरल :
प्रशासन और स्थानीय पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद क्रेन से बस को नाले से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। फिलहाल पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि, बस में कितने यात्री सवार थे। यह घटना स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद कर ली और इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि, बस का ड्राइवर किस प्रकार बस को पानी से पार कराने की कोशिश करता है, लेकिन बस अनियंत्रित होकर पलट जाती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।