वीडी शर्मा का बयान
वीडी शर्मा का बयान Social Media

हर बूथ पर मनेगा पार्टी का स्थापना दिवस, कार्यकर्ता सुनेंगे प्रधानमंत्री का संदेश: वीडी शर्मा

BJP foundation day: 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है, हर बूथ पर इसे भव्यता के साथ मनाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- हर बूथ पर दीवार लेखन करेंगे पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि।
Published on

BJP foundation day: 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है और प्रत्येक बूथ पर इसे भव्यता के साथ मनाया जाएगा। यह बड़े सौभाग्य की बात है कि इस दिन प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिलेगा, तो सामान्य कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि तक पार्टी के लिए दीवार लेखन करेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा दल है और 16 राज्यों में उसकी सरकारें हैं। पंच-सरपंच से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पद तक पार्टी के कार्यकर्ता पदस्थ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की सरकार ने देश को सुशासन देते हुए दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बूथ सशक्तीरण अभियान चल रहा है। इस दौरान बूथों को डिजिटल बनाया जा रहा है, तो पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों की नियुक्तियां भी की जा रही हैं। इस दिशा में कुछ काम बाकी है और जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से पार्टी ने अपने संगठन तंत्र की जो नेटवर्किंग की है, उसका प्रकटीकरण भी 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर होगा।

ध्वजारोहण के साथ मनेगा स्थापना दिवस

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान-2 के दौरान जो विस्तारक निकले हैं, वे 5 अप्रैल को बूथों पर पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 6 अप्रैल को सभी बूथों पर भारतमाता के चित्र के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। इसके उपरांत प्रधानमंत्री जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का संबोधन होगा।

बूथ विस्तारक कार्यकर्ता भी अपने विचार रखेंगे। स्थापना दिवस पर सभी बूथों पर दीवार लेखन होगा, जिसमें शामिल होकर बूथ के कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तक दीवार लेखन करेंगे। पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं जिला कार्यालयों पर विशेष सजावट की जाएगी।

हर पंचायत, वार्ड में होगी युवा चौपाल:

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा लगातार युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए यूथ कनेक्ट की गतिविधियां आयोजित कर रहा है। पार्टी के स्थापना दिवस पर भी युवा मोर्चा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा। इन चौपालों में नव मतदाता भाग लेंगे। ये चौपाल पूरे प्रदेश में एक ही दिन, एक साथ प्रारंभ होंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com