पार्टी और सरकार मिलकर अन्न उत्सव कार्यक्रम को बनाएंगे सफल : शिवराज सिंह

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सात अगस्त को अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जिसे सरकार और भाजपा का संगठन मिलकर सफल बनाएंगे।
पार्टी और सरकार मिलकर अन्न उत्सव कार्यक्रम को बनाएंगे सफल : शिवराज सिंह
पार्टी और सरकार मिलकर अन्न उत्सव कार्यक्रम को बनाएंगे सफल : शिवराज सिंहRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सात अगस्त को अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जिसे सरकार और भारतीय जनता पार्टी का संगठन मिलकर सफल बनाएंगे।

प्रदेश भर में होने वाले इस अन्न उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को श्री चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने पार्टी प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं प्रभारी मंत्रियों से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने ऑडियो ब्रिज में अन्न उत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि 7 अगस्त को प्रदेश के 25 हजार से अधिक स्थानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें प्रदेश के नेताओं सहित अन्य राज्यों के मंत्री भी शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमें मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भाजपा सरकार का है जिसे सरकार और संगठन मिलकर सफल बनाएंगे।

श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश की 25,435 राशन दुकानों पर 100 हितग्राहियों को अन्न वितरित होगा। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंहग का पूरी तरह पालन होगा। अन्न उत्सव में शामिल होने के लिए 6 अगस्त को हितग्राहियों को घर-घर निमंत्रण दिया जाएगा। हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो इस बात की चिंता पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि करें। सात अगस्त को प्रात: 10 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 11.20 बजे प्रधानमंत्री हितग्राहियों को संबोधित करेंगे।

पार्टी पदाधिकारी दुकानों पर हितग्राहियों का स्वागत करें : शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने ऑडियो ब्रिज में कहा कि भाजपा की सरकार गरीब कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। जब कोरोना संकट आया तो कोई भी दल इस विकट समय में जनता की सेवा के लिए नहीं आया। सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता सेवा के लिए तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के आह्वान पर प्रदेश भर में सात अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत होने वाले अन्न उत्सव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के 25 हजार से अधिक राशन दुकानों पर होने वाले कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले हितग्राहियों का स्वागत करें। कार्यक्रम में संगठन की सहभागिता अधिक से अधिक हो। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी इस उत्सव का भरपूर प्रचार प्रसार करें और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का इस योजना के लिए आभार ज्ञापित करें।

गरीबों के उत्थान में लगी है हमारी सरकार : भगत

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार गरीबों के उत्थान में लगी है। देश भर के 80 करोड़ लोगों को दीपावली तक मुफ्त अनाज देने का निर्णय लेकर संवेदनशील सरकार का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव का आयोजन हो रहा है। इसकी भव्य तैयारियों हों और समाज में संदेश जाए, इस बात की चिंता हर कार्यकर्ता को करनी है। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com