इंदौर: परशुराम सेना ने फूंका रैपर बादशाह का पुतला, पुलिस को ज्ञापन में FIR की मांग- जानिए क्या है मामला
उज्जैन, मध्य प्रदेश। बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और रैपर बादशाह के हाल ही में रिलीज एलबम सॉन्ग 'सनक' के एक गाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है। उज्जैन की नगरी में स्थित महाकाल मंदिर के पुजारी सहित कई भक्तों ने गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम उपयोग करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने को कहा है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो उज्जैन सहित अन्य शहरों में बादशाह के खिलाफ FIR करवाई जाएगी। अब खबर आई है कि, इसी मामले में शुक्रवार को श्री परशुराम सेना, महानगर इंदौर द्वारा शहर में रेपर बादशाह का पुतला जलाया गया।
परशुराम सेना ने फूंका रैपर बादशाह का पुतला:
बता दें कि, मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महादेव के गाने को लेकर लगातार विवादों में घिरे बादशाह का श्री परशुराम सेना ने पुतला दहन किया। जमकर की नारेबाजी और एमपी रोड पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। पिछले दिनों रैंप गायक बादशाह के गाने में महादेव के नाम को लेकर लगातार मध्यप्रदेश में विरोध जारी है। विरोध स्वरूप श्री परशुराम सेना ने एमजी रोड थाने पहुंचकर बादशाह के खिलाफ ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही बादशाह का पुतला बनाकर उसे जूते मार और पुतला दहन किया।
परशुराम सेना ने बादशाह पर लगाया यह आरोप:
जानकारी के लिए बात दें कि, परशुराम सेना का आरोप है कि, बादशाह द्वारा सनक नामक एलबम में उन्होंने गाना गाया है, साथ ही अश्लील शब्दों का उपयोग किया है, गंदी बातें की है एवं धार्मिक भावनाओं के साथ अभद्रता की। बादशाह भूल गए कि, हिंदुस्तान की संस्कृति व धार्मिकता ईश्वर में बसती है। ईश्वर के बाद जहां हिंदू समाज साधु-संत व हिंदू व्यक्तित्व के माता-पिता को मानता है। सिंगर बादशाह ने गाने के अंदर जहां ईश्वर के नाम के साथ गंदी गाली अभद्रता वाली बातें कही है। जिससे उनके ऊपर धार्मिक भावनाओं के साथ अभद्रता की धारा 294, 109, 506 के तहत अपराध दर्ज करना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।