पन्ना की धरती ने फिर बदली गरीब किसान की किस्मत
पन्ना की धरती ने फिर बदली गरीब किसान की किस्मतAnil Tiwari

पन्ना की धरती ने फिर बदली गरीब किसान की किस्मत

पन्ना, मध्यप्रदेश : कृष्णा कल्याणपुर की पटी हीरा खदान में मिला 11.88 कैरेट का हीरा। हीरा मिलने के बाद उत्साहित दिखा किसान।
Published on

पन्ना, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने आर्थिक तंगी से गुजर रहे एक गरीब किसान की किस्तम बदल दी। हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिले की उथली खदान से इस किसान को 11.88 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। यह नायाब हीरा पन्ना जिले के ग्राम झरकुआ निवासी प्रताप सिंह यादव को कृष्णा कल्याणपुर की पटी हीरा खदान में मिला। हीरा मिलने के साथ ही आर्थिक तंगी से परेशान रहने वाला किसान मालामाल हो गया है। इस नायाब हीरे की अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये आंकी जा रही है। हीरा धारक प्रताप सिंह यादव ने हीरा मिलने पर बुधवार को नियमानुसार कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में आकर जमा कर दिया है। इस हीरे को आगामी होने वाली नीलामी में विक्रय के लिए रखा जाएगा।

हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि ग्राम झरकुआ निवासी किसान प्रताप सिंह यादव 58 वर्ष को 11.88 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है, जो जेम क्वालिटी का है। हीरा पारखी ने बताया कि जमा हुए इस हीरे को आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। बिक्री से प्राप्त राशि में से शासन की रायल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा धारक को प्रदान की जाएगी। हीरे की अनुमानित कीमत पूछे जाने पर हीरा पारखी ने बताया कि हीरा जेम क्वालिटी का है जिसकी अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है, लेकिन अभी उसकी कीमत नहीं बताई जा सकती। जानकार इस हीरे की अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये आंक रहे हैं। हीरा धारक प्रताप सिंह यादव ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि वे पिछले 10-12 साल से हीरा खदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। आखिरकार भगवान जुगल किशोर जी ने मेरी फरियाद सुन ली और गरीबी दूर कर दी।

पन्ना की धरती ने बदली सैकडों लोगों की जिंदगी :

प्रताप सिंह यादव ने बताया कि उसके दो लड़के व एक लड़की है, बच्चों को जिंदगी में कष्ट न झेलना पड़े इसलिए कोई धंधा शुरू करूँगा। आपने बताया कि उसके पास सिर्फ एक एकड़ खेती की जमीन है जिससे बमुश्किल गुजारा हो पाता था। लेकिन अब सारी परेशानी दूर हो जाएगी। पलक झपकते ही रंक से राजा बनने का चमत्कार पन्ना रत्नगर्भा धरती पर ही होता है। सैंकड़ों लोगों की इसी तरह किस्तम बदल चुकी है। हीरा उद्योग के विकास के लिए अभी और काम होने चाहिए, जिसके बाद पन्ना के लोगों के लिए हीरा प्रमुख रोजगार का साधन बन सकता है। इससे न सिर्फ बेरोजगारी की समस्या दूर होगी, बल्कि जिले के विकास में भी यह अहम साबित हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com