राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना महामारी के चलते प्रदेश भर में शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध है, बावजूद इसके लोगों को सहजता से घरों पर ही शराब परोसी जा रही है। अभी तक तो यह काम चोरी छिपे होता था, लेकिन इन दिनों पन्ना में सोशल मीडिया पर बकायदा प्रचार कर होम डिलेवरी का दावा किया जा रहा है। इसका खुलासा जब हुआ जब सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर बेनीसागर मोहल्ला वाइन शॉप के नाम से एक पेज नजर आया। इस पेज में बकायदा बताया गया कि हम लॉकडाउन में लोगों को शराब की होम डिलेवरी कर रहे हैं। शराब के शौकीन लोगों के लिए बकायदा एक हैल्पलाइन नम्बर 9861827375 दिया गया है।
जिसमें फोन पर शराब होम डिलेवरी कराई जा सकती है। समाचार पत्र की टीम ने नम्बर की वैधानिकता को जांचने के लिए उक्त नम्बर पर फोन किया, जो विकास पटेल नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ। विकास ने बताया कि पन्ना में वे कहीं भी शराब उपलब्ध करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें वाट्सएप पर मैसेज कर शराब का ब्रांड व होम डिलेवरी हेतु पता उपलब्ध करा दें। शराब उपलब्ध कराने के लिए 50 प्रतिशत की राशि उसके द्वारा एडवांस अपने खाते पर मांगी गई। इस तरह यह पाया गया कि यह मैसेज फेक नहीं है, नम्बर पर संबंधित व्यक्ति मैसेज दी गई जानकारी अनुसार ही संवाद करता दिखा। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब कारोबारियों के हौसले कितने बुलंद है। बिना किसी डर के खुलेआम शराब की होम डिलेवरी का दावा किया जा रहा है। बावजूद इसके आबकारी विभाग या पुलिस को इसकी भनक तक नहीं हैं।
इस संबंध में जब पुलिस व आबकारी विभाग से बात की गई, उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की बात कोरी बकवास है, किसी को भी होम डिलेवरी करने की अनुमति नहीं दी गई है। यदि ऐसा हो रहा है कि निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी।
शराब की कालाबाजारी जहां शहर में घर तक होने का दावा हो रहा है, वहीं प्रशासन की चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्वारिंटाईन सेंटर तक शराब बेरोकटोक पहुंच रही है। ऐसा एक मामला अजयगढ़ में सामने आया। यहां बालक उत्कृष्ट छात्रावास अजयगढ़ में बनाए गये क्वारिंटाईन सेंटर में एक श्रमिक छटीदीन नामदेव पिता सीताराम नामदेव 27 वर्ष जिसे दो दिन पूर्व शाहनगर से यहां शिफ्ट किया गया है, वह आज शराब के नशेे में मदहोश मिला।
इस संबंध में जब यहां के प्रभावी व अधीक्षक लखनलाल प्रजापति से बात की गई, तो उन्होंने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि यह श्रमिक किसी न किसी बहाने बाहर जाता है, शराब उसे कहां से मिली, इसकी उनके पास जानकारी नहीं है, लेकिन वह शराब पी कर आया है। गौरतलब है कि जहां जिले में शराब पूरी तरह बंद है, ऐसे में घर तो दूर क्वारिंटाईन सेंटर में बंद श्रमिकों तक यदि शराब पहुंच रही है, तो यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। यह वारदात अपने आप में शराब की कालाबाजारी और माफियाओं के रूतबे को बयां करने के लिए के हैं।
इस तरह से शराब की होम डिलेवरी यदि हो रही है, तो निश्चित तौर पर हम कार्यवाही करेंगें, इस संबंध आबकारी विभाग द्वारा एफआईआर भी कराई जा रही है।
हरि सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी, कोतवाली पन्ना
शराब की होम डिलेवरी की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसा करना गलत है। सोशल मीडिया पर इस तरह के प्रचार की जानकारी हमें मिली है, इस संबंध में आबकारी विभाग के इंस्पेंक्टर को बता दिया गया है, मामले पर हम एफआईआर करा रहे हैं। जहां क्वारिंटाईन सेंटर का मामला है, तो वहां जाकर हमने बात की, उक्त व्यक्ति को शराब यहां नहीं मिली, वह महाराष्ट्र से अपने बैग में ही शराब लेकर आया था।
बी.एस. परिहार, जिला आबकारी अधिकारी पन्ना।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।