वर्चुअल द्वितीय जिला स्तरीय मार्शल आर्ट ड्रॉइंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिंगरौली वर्चुअल द्वितीय जिला स्तरीय मार्शल आर्ट ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
वर्चुअल द्वितीय जिला स्तरीय मार्शल आर्ट ड्रॉइंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वर्चुअल द्वितीय जिला स्तरीय मार्शल आर्ट ड्रॉइंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन प्रेम एन गुप्ता
Published on
Updated on
2 min read

सिंगरौली। सिंगरौली वर्चुअल द्वितीय जिला स्तरीय मार्शल आर्ट ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस ड्राइंग प्रतियोगिता का थीम मार्शल आर्ट से संबंधित था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने जमकर अपना प्रतिभा प्रदर्शित किया।

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सिंगरौली जिला बेल्ट रेसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित राज रहे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंगरौली जिला तेंग सूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके दुबे ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगरौली जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति मौर्या, शि.गो.सो.वा.काई. कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया जिला इकाई के अध्यक्ष गोपालजी श्रीवास्तव एवं सिंगरौली जिला पेनकेक सिलेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे। इस वर्चुअल जिला स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रमुख निर्णायक के रूप में श्रीमती शिखा दुबे, श्रीमती कंचन लता सिंह एवं श्रीमती प्रीति उपाध्याय रही।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के अध्यक्षता कर रहे एसके दुबे ने कहां कि, कोविड-19 काल में जहां बच्चे नकारात्मक वातावरण से जहां मानसिक तनाव की ओर जा रहे हैं इस तरह का आयोजन बच्चों में सकारात्मक बूस्टर का काम करेगा। मुख्य अतिथि अमित राज ने कहा कि खिलाड़ी या सेना का जवान कभी भी आत्महत्या करते नहीं के बराबर सुना होगा, क्योंकि खिलाड़ी हारने के बाद भी तनाव मुक्त रहता है और वह पुनः जीतने की तैयारी में लग जाता है। खेल जीवन में इतना परिवर्तन ला सकता है जिसका हम उम्मीद नहीं कर सकते खास कर कोविड-19 में जहां देखते हैं वही निराशाजनक एवं नकारात्मक वातावरण है ऐसे में बच्चे उत्साहित होकर सारी बातों को भूल कर इस तरह के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं तो थोड़े समय के लिए निराशावादी वातावरण भूल जाते हैं। यही एंटीबॉडी तैयार होता है।

आगे कहा कि बिना हार जीत सोचकर ड्राइंग को इंजॉय करें। जो हार जीत पर फोकस करेगा वह ड्राइंग का इंजॉय नहीं कर पाए। इसके साथ ही प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित शक्ति मौर्या, मिथिलेश कुमार तिवारी, शक्ति मौर्या, मुनेंद्र शर्मा एवं निर्णायक मंडल की श्रीमती शिखा दुबे, श्रीमती प्रीति उपाध्याय ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस प्रतियोगिता में सिंगरौली जिला सहित उत्तर प्रदेश सोनभद्र जिला के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में ओवरऑल सर्वाधिक 4 स्वर्ण पदक, 3 रजक पदक एवं 4 कांस्य पदक के साथ सिंगरौली (मोरवा) कराते क्लब प्रथम, 3 स्वर्ण पदक,4 रजत पदक एवं 5 कांस्य पदक के साथ एनटीपीसी विंध्यानगर वीवा क्लब द्वितीय स्थान पर रहा।

वही 3 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक,7 कांस्य पदक के साथ अमृत विद्यापीठ स्कूल विंध्यानगर तृतीय स्थान पर रहा। एनटीपीसी रिहंदनगर एवं राजपूत क्लब सिंगरौली क्रमशः चौथी एवं पांचवी स्थान पर रहा। सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त मार्शल आर्ट एकेडमी सिंगरौली के तकनीकी निर्देशक गणेश सिंह विशाल ने किया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com