गृह विभाग ने जारी किए आदेश: मध्य प्रदेश में 'Night Curfew' 20 अगस्त तक बढ़ा

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए गृह विभाग ने मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) बढ़ा दिया है, अब 20 अगस्त तक मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
गृह विभाग ने जारी किए आदेश
गृह विभाग ने जारी किए आदेशSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हों लेकिन खतरा अभी टला नहीं है वहीं, कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई है, ऐसे में आने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू बढ़ा, बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) के अंदेशे को देखते हुए आज गृह विभाग ने मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) 20 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

मंगलवार को गृह विभाग ने जारी किए आदेश :

अब 20 अगस्त तक मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, इस संबंध में, मंगलवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने यह आदेश जारी कर दिए, इसके चलते पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेंगी। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

मंगलवार को गृह विभाग ने जारी किए आदेश
मंगलवार को गृह विभाग ने जारी किए आदेशSocial Media

MP सरकार ने 31 जुलाई को नाइट कर्फ्यू समेत अन्य प्रतिबंध 10 अगस्त तक जारी रखने के आदेश दिए थे लेकिन कोरोना की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) के अंदेशे को देखते हुए गृह विभाग ने अब 20 अगस्त तक प्रतिबंध की अवधि बढ़ा दी गई है, वहीं सिनेमाघर, जिम और धार्मिक स्थलों में लोगों की संख्या सीमित ही रहेगी। बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों से नाइट कर्फ्यू समेत अन्य प्रतिबंध पहले ही हटा दिए गए हैं।

बताते चलें कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की जल्‍द एंट्री होने की संभावना है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान देते हुए कहा था कि कोरोना महामारी का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, सीएम बार-बार कह रहे हैं कि- कोरोना जरा सी लापरवाही में बढ़ जाता है, इसलिए जरा भी असावधान मत होइये, आपको सतर्क रहना है और सभी गाइडलाइंस का पालन करते रहना है। ये भी पढ़ें- अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच Corona 3rd Wave आने की आशंका

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com